छपरा (सदर) : पूर्ण शराबबंदी के सरकार के आदेश के बावजूद जिले में शराब के धंधेबाजों की कारगुजारियां चरम पर है. शराब का धंधा करने वाले धंधेबाजों के द्वारा सरकार के राजस्व को क्षति पहुंचाकर निजी लाभ के लिए लाखों-लाख की संपत्तियों को जुए के रूप में इस व्यवसाय में लगा दिया जाता है.
Advertisement
91 वाहनों की शीघ्र होगी नीलामी
छपरा (सदर) : पूर्ण शराबबंदी के सरकार के आदेश के बावजूद जिले में शराब के धंधेबाजों की कारगुजारियां चरम पर है. शराब का धंधा करने वाले धंधेबाजों के द्वारा सरकार के राजस्व को क्षति पहुंचाकर निजी लाभ के लिए लाखों-लाख की संपत्तियों को जुए के रूप में इस व्यवसाय में लगा दिया जाता है. इस […]
इस दौरान लाखों के चरपहिया, लग्जरी वाहन, ट्रक, मोटरसाइकिल, स्कूटर आदि को कभी पुलिस तो कभी उत्पाद विभाग की टीम जब्त करती है. वहीं जब्त वाहनों की नीलामी भी जिला प्रशासन के द्वारा समय-समय पर की जाती है. ऐसी स्थिति में धंधेबाजों को अपनी चमचमाती लग्जरी सवारी गाड़ियों को भी छोड़ना पड़ता है. बावजूद शराब के धंधे से धंधेबाज बाज नहीं आ रहे हैं, जो इस अवैध धंधे में उनकी बड़ी कमाई को दर्शाता है.
एक बार फिर डीएम सुब्रत कुमार सेन ने विभिन्न थानों में जब्त ट्रक, बोलेरो, सूमो गोल्ड, स्काॅर्पियो, मारुति अाल्टो, मोटरसाइकिल, स्कूटर, रिक्शा आदि की नीलामी के लिए सभी थानों में जब्त वाहनों के मूल्यांकन का निर्देश मोटरयान निरीक्षक को दिया है.
इसके आधार पर जिले के विभिन्न थानों में शराब के धंधे में जब्त वाहनों की संख्या तथा उनका मूल्य निर्धारित कर उत्पाद विभाग को एमवीआइ विनोद कुमार ने भेज दिया है. इन जब्त वाहनों की संख्या 91 है. डीएम सुब्रत कुमार सेन का कहना है कि जुलाई के दूसरे सप्ताह के शराब के धंधे में जब्त वाहनों की नीलामी की जायेगी.
खाद्य सामग्रियों के वाहन में छिपाकर धंधा करते हैं धंधेबाज : पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश आदि शहरों से बड़े पैमाने पर शराब का अवैध धंधा जिले के धंधेबाजों द्वारा लागत से दोगुनी-तिगुनी कमाई की वजह से किया जा रहा है. कई बार तो इन धंधेबाजों की पुलिसकर्मियों से मिलीभगत का भी खुलासा हुआ है. इस पर वरीय पदाधिकारियों द्वारा कार्रवाई भी की गयी है. बावजूद नाजायज कमाई के चक्कर में जेल जाने तथा कानूनी कार्रवाई की चिंता किये बिना धंधेबाज या उसके सहयोग करने वाले कर्मी अपनी कारगुजारियों से बाज नहीं आते.
उत्पाद विभाग एवं जिला पुलिस द्वारा समय-समय पर छापेमारी के दौरान कभी आलू से भरे ट्रक, तो कभी साइकिल के रिम से भरे ट्रक में छिपाकर, तो कभी विभिन्न लग्जरी कारों में शराब की तस्करी का मामला उजागर होता है. इसमें संबंधित वाहन जब्त करने के बाद प्रशासन उसे नीलाम भी करता है. बावजूद बिना लागत से बड़ी कमाई वाले इस अवैध धंधे में लगे धंधेबाजों द्वारा लगातार शराब का अवैध धंधा किया जा रहा है.
क्या कहते हैं डीएम
शराब के धंधेबाजों के खिलाफ लगातार कानूनी प्रक्रिया के साथ-साथ वाहन व अवैध ढंग से लायी जा रही शराब जब्ती का कार्य पुलिस एवं प्रशासन के द्वारा किया जा रहा है. यही नहीं, जब्त वाहनों की नीलामी एवं जब्त शराब को विनष्ट करने का काम भी समय-समय पर प्रशासन की देख-रेख में होता है. पुन: विभिन्न थानों में जब्त 91 लग्जरी वाहनों समेत ट्रक, मोटरसाइकिल आदि की नीलामी जुलाई के दूसरे सप्ताह में किये जाने की तैयारी है.
सुब्रत कुमार सेन, डीएम, सारण
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement