सारण (मांझी) : अग्नि को साक्षी मानकर सात जन्मों के बंधन में बंधने के बाद नयी नवेली दुल्हन ससुराल पहुंची. ससुराल में पति के साथ परिवार के सदस्यों ने भी नयी दुल्हन को भरपूर प्यार दिया, लेकिन वह अपने पहले प्यार को भुला नहीं सकी. शादी के महज चार दिन बाद ही वह पति को छोड़कर चुपके से उठी और घर में पड़े जितने नकद और जेवर थे, सब कुछ समेट लिया और अपने प्रेमी के साथ भाग गयी.
घटना मांझी थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गांव की है. इस संबंध में पति ने तीन लोगों को नामजद कराते हुए स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उस लड़के की शादी सबदरा गांव में आठ जून को हुई थी. 12 जून को पति-पत्नी दोनों कमरे में सो रहे थे. इसी बीच रात में पत्नी शौच के बहाना बना कर घर से दो लाख रुपये के जेवर तथा 30 हजार नकद लेकर फरार हो गयी. पत्नी की रात में भाग जाने की सूचना लड़के ने अपनी ससुराल में दी.
ससुराल के लोगों ने काफी खोजबीन की. लेकिन, लड़की नहीं मिली. लड़के ने सबदरा गांव निवासी रामबाबू राम, दीपक राम तथा अरविंद राम को नामजद कराते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी. रामबाबू तथा दीपक पर पत्नी को मोटरसाइकिल से घर से बैठाकर एकमा स्टेशन पर अरविंद के साथ छोड़ने का आरोप लगाया है. इस मामले में त्वरित कार्रवाई करती हुई पुलिस ने दो को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि, नयी नवेली दुल्हन अभी बरामद नहीं हो सकी है. पुलिस दुल्हन तथा उसके प्रेमी को बरामद करने के लिए कई जगहों पर छापेमारी कर रही है.