छपरा : अंतरराष्ट्रीय संस्था थियोसॉफिकल सोसाइटी के सभागार में सोसाइटी की संस्थापिका मैडम हेलेना पटोवेना ब्लेवेटस्की की जयंती श्वेत कमल दिवस के रूप में मनायी गयी. समारोह में वक्ताओं ने कहा कि मैडम ब्लेवेटस्की का जीवन निर्मल, उन्मुक्त, मन पवित्र था.
Advertisement
थियोसॉफिकल ने मनाया श्वेत कमल दिवस
छपरा : अंतरराष्ट्रीय संस्था थियोसॉफिकल सोसाइटी के सभागार में सोसाइटी की संस्थापिका मैडम हेलेना पटोवेना ब्लेवेटस्की की जयंती श्वेत कमल दिवस के रूप में मनायी गयी. समारोह में वक्ताओं ने कहा कि मैडम ब्लेवेटस्की का जीवन निर्मल, उन्मुक्त, मन पवित्र था. यही भाव श्वेत कमल द्वारा व्यक्त होता है, जो कीचड़ से निकलकर संसार में […]
यही भाव श्वेत कमल द्वारा व्यक्त होता है, जो कीचड़ से निकलकर संसार में निर्लिप्त भाव से पवित्रता का प्रतीक बन कर रहता है. संस्था के सचिव सुरेश प्रसाद श्रीवास्तव ने कहा कि मैडम ब्लेवेटस्की ने थियोसॉफिकल के सिद्धांत को दुनिया में स्थापित किया.
एक विद्वान महिला थी, जिन्होंने सेवा के माध्यम से दुनिया में अमन-चैन की नींव रखी. उनके बताये मार्ग पर ही आज दुनिया में चलने की बात कही जा रही है. सेवा का माध्यम एक दिन का नहीं होता है, वह प्रत्येक क्षण का होता है.
किसी को एक दिन कुछ कर देना ही सेवा नहीं है. जगदम कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डाॅ कृष्ण कुमार द्विवेदी ने अपने अध्यक्षीय भाषण में ब्लेवेस्टस्की के जीवन की विस्तृत रूप से चर्चा करते हुए कहा उनकी लिखी पुस्तक सीक्रेट डॉक्टरिन एक अनुपम एवं महान ग्रंथ है.
इस ग्रंथ में विश्व प्रलय, सृजन एवं विकास के विषय में विस्तृत रूप से वर्णन किया गया है. कार्यक्रम में पीसी साइंस कॉलेज के पूर्व प्राचार्य ब्रह्मचारी इंद्रजीत प्रसाद गुप्त एवं मनोरंजन प्रसाद सिन्हा ने गीता का निष्काम कर्म, लाइट आॅफ एशिया, वायस आॅफ साइलेंस, जो दैनिक मार्गदर्शन के लिए लिखी गयी है, उसके कुछ प्रमुख अंशों का पाठ किया गया.
उसके पूर्व सेवा सदन नेत्रहीन विद्यालय के छात्रों एवं गरीब महिलाओं को भोजन कराया गया. इस मौके पर अनिल कुमार श्रीवास्तव, प्रो. पशुपति नाथ, सुभाषचंद्र श्रीवास्तव, अमृत प्रियदर्शी, रामबाबू प्रसाद, मोहन कुमार पांडेय, आर्यण उत्कर्ष आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement