Advertisement
जहर देकर रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर की हत्या
जलालपुर : बिहार पुलिस से अवकाशप्राप्त सब इंस्पेक्टर की जहर देकर हत्या किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. मामला कोपा थाना क्षेत्र की देवरिया पंचायत के टड़वा पोझिया गांव का है, जहां मृतक की दूसरी पत्नी के पुत्र व पोझिया गांव निवासी अमित चौधरी ने स्थानीय थाने में अपनी ही सौतेली मां (मृतक […]
जलालपुर : बिहार पुलिस से अवकाशप्राप्त सब इंस्पेक्टर की जहर देकर हत्या किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. मामला कोपा थाना क्षेत्र की देवरिया पंचायत के टड़वा पोझिया गांव का है, जहां मृतक की दूसरी पत्नी के पुत्र व पोझिया गांव निवासी अमित चौधरी ने स्थानीय थाने में अपनी ही सौतेली मां (मृतक की पहली पत्नी) व सौतेले तीनों भाइयों को नामजद करते हुए स्थानीय थाने प्राथमिकी दर्ज करायी है.
दर्ज प्राथमिकी में पुत्र ने कहा है कि मेरी सौतेली मां व तीनों भाइयों द्वारा एक सोची-समझी साजिश के तहत किसी रासायनिक पदार्थ खिलाकर मेरे पिता की हत्या कर दी गयी है.
वहीं घटना की सूचना मिलते ही दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे कोपा थानाध्यक्ष देवानंद कुमार ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया. उधर इस घटना के बाद जितनी मुंह उतनी बाते सामने आ रही है. जहां कुछ लोग हत्या की वजह पेंशन की राशि को बता रहे हैं
वहीं कुछ लोग रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर की मौत हत्या नहीं बल्कि असामयिक निधन मान रहे हैं. मौत का कारण चाहे जो भी हो इस घटना के बाद चर्चा का बाजार गर्म है. इस संबंध में थानाध्यक्ष देवानंद कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारणों का पता चल पायेगा. प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. दोषी को हर हाल में बख्शा नहीं जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement