Advertisement
ऑडियो-वीडियो वायरल मामले में प्रॉक्टर ने दिया इस्तीफा
छपरा : ऑडियो-वीडियो वायरल होने के मामले में जेपी विवि के प्रॉक्टर प्रो एमपी चौरसिया ने कुलपति को इस्तीफा सौंप दिया है.विदित हो कि पांच मार्च को शोध छात्र संगठन आरएसए के महासचिव विशाल सिंह और छात्र राजद के विवि अध्यक्ष प्रिंस कुमार सिंह कुलपति को छात्रों की समस्या से अवगत कराने विवि कैंपस गये […]
छपरा : ऑडियो-वीडियो वायरल होने के मामले में जेपी विवि के प्रॉक्टर प्रो एमपी चौरसिया ने कुलपति को इस्तीफा सौंप दिया है.विदित हो कि पांच मार्च को शोध छात्र संगठन आरएसए के महासचिव विशाल सिंह और छात्र राजद के विवि अध्यक्ष प्रिंस कुमार सिंह कुलपति को छात्रों की समस्या से अवगत कराने विवि कैंपस गये थे. इस दौरान उन दोनों पर विवि के पदाधिकारियों के साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए प्रॉक्टर ने मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी.
इसके बाद प्रॉक्टर से एक छात्र नेता ने फोन पर बात की और बातचीत का ऑडियो और वीडियो बना लिया. बातचीत में प्रॉक्टर ने कई ऐसे विषय भी साझा किये जो विवि और कुलपति की गरिमा के खिलाफ थे. इसके बाद मामला तूल पकड़ने लगा और प्रॉक्टर ने अपना इस्तीफा सौंप दिया. हालांकि आरएसए का कहना है कि इस पूरे मामले की सीडी बनाकर राजभवन को भेज दी गयी है. इसमें स्पष्ट हो रहा है कि छात्र नेताओं पर झूठा आरोप लगाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement