Advertisement
उत्तम नस्ल की गायों से बढ़ेगा दूध उत्पादन
छपरा (सदर). उत्तम नस्ल की गायों के पालन से एक ओर जहां-जहां दूध का उत्पादन बढ़ेगा वहीं किसानों की आर्थिक स्थिति भी सुधरेगी. ये बातें पशुपालन विभाग के सारण के क्षेत्रीय निदेशक डॉ ए रहमान ने गुरुवार को सदर प्रखंड स्थित दुग्ध शीतलीकरण केंद्र परिसर में दो दिवसीय दुधारू गाय मेले का शुभारंभ करते हुए […]
छपरा (सदर). उत्तम नस्ल की गायों के पालन से एक ओर जहां-जहां दूध का उत्पादन बढ़ेगा वहीं किसानों की आर्थिक स्थिति भी सुधरेगी. ये बातें पशुपालन विभाग के सारण के क्षेत्रीय निदेशक डॉ ए रहमान ने गुरुवार को सदर प्रखंड स्थित दुग्ध शीतलीकरण केंद्र परिसर में दो दिवसीय दुधारू गाय मेले का शुभारंभ करते हुए कहीं. उन्होंने पशुपालकों से कहा कि बेहतर नस्ल की गाय पालने से दूध उत्पादन के साथ-साथ पुरस्कार देने व अन्य सुविधाएं देने की योजना बनायी गयी है.
इस अवसर पर जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ जयप्रकाश नारायण ने प्रथम सत्र में पंजीकरण एवं अन्य सत्रों में पशुपालकों को पशुओं के रखरखाव, कृमिनाशक, टीकाकरण एवं विभाग के विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी. इस अवसर पर अवर प्रमंडल पशुपालन पदाधिकारी, प्रभारी दुग्ध शीतलीकरण केंद्र परशुराम मिश्रा, जिला गव्य विकास पदाधिकारी आदि ने पूरे दिन विभिन्न जगहों से आयी सैकड़ों गायों को विभाग के पदाधिकारी चर्चा करते रहें. शुक्रवार को बेहतर पशुपालकों को उनके दूध उत्पादन के आधार पर सम्मानित किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement