अधिकारियों के आदेश का नहीं किया जा रहा पालन
Advertisement
जान जोखिम में डाल बसों की छतों पर यात्रा कर रहे लोग
अधिकारियों के आदेश का नहीं किया जा रहा पालन सुरक्षा मापदंडों से हो रहा खिलवाड़ छपरा : शहर के प्रमुख यात्री पड़ावों से चलने वाले बस और अन्य छोटे वाहनों की छत पर यात्रियों को बैठाया जा रहा है. कम किराया और जल्दबाजी के चक्कर में सैकड़ों यात्री प्रतिदिन अपनी जान जोखिम में डाल कर […]
सुरक्षा मापदंडों से हो रहा खिलवाड़
छपरा : शहर के प्रमुख यात्री पड़ावों से चलने वाले बस और अन्य छोटे वाहनों की छत पर यात्रियों को बैठाया जा रहा है. कम किराया और जल्दबाजी के चक्कर में सैकड़ों यात्री प्रतिदिन अपनी जान जोखिम में डाल कर ओवरलोडेड वाहनों में यात्रा कर रहे हैं. जिला प्रशासन द्वारा कुछ माह पहले ही ओवरलोडिंग और वाहन की छत पर यात्रियों को बैठाने पर कार्रवाई करने का सख्त निर्देश भी दिया था बावजूद उसके यात्रियों को वाहन की छत पर बैठाने का काम खुलेआम किया जा रहा है.
सुरक्षा मापदंडों के साथ हो रहा खिलवाड़ : शहर के साढ़ा बस स्टैंड, सरकारी बस स्टैंड, दारोगा राय चौक, गुदरी चौक तथा नेहरू चौक से प्रतिदिन सैकड़ों छोटे-बड़े यात्री वाहनों का परिचालन होता है. ग्रामीण क्षेत्रों में जानेवाले अधिकतर वाहनों में ओवरलोडिंग की जाती है. पहले तो वाहन की छत पर तय मानकों से ज्यादा सामान लाद दिया जाता है उसके बाद उसपर यात्रियों को भी बैठा दिया जाता है. यात्री भी जल्दबाजी के चक्कर में बस और ऑटो की छतों पर बैठकर यात्रा करते हैं, जो कभी भी बड़ी दुर्घटना को अंजाम दे सकती है.
वाहन मालिक पर प्राथमिकी दर्ज कराने का है निर्देश : हाल ही में प्रशासन द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत व्यापक स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया है. वहीं जिन बसों की छत पर यात्रियों को बैठाया जाता है उनके संचालकों पर कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया गया है. वहीं परिवहन पदाधिकारी को ऐसे वाहनों को चिह्नित कर कार्रवाई करने का निर्देश भी है. प्रशासन के सख्त निर्देश के बाद भी कई ऐसे वाहन हैं जिनकी छतों पर यात्रियों को बैठाया जा रहा है और वाहन की छत पर सामान की ओवरलोडिंग की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement