डोरीगंज (छपरा) : गांधी चौक पर अनियंत्रित स्कॉर्पियो की ठोकर से शहर की ओर पैदल जा रही महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. इस घटना के बाद स्कॉर्पियो चालक गाड़ी समेत मौके से फरार हो गया.
स्थानीय लोगों ने घायल महिला को प्राथमिक उपचार के लिए स्थानीय चिकित्सालय पहुंचाया जहां उसके सिर व पैर में गंभीर चोटें आने के कारण महिला के परिजनों को सूचित कर उसे छपरा सदर अस्पताल भेजा गया. जख्मी महिला रौजा निवासी कृष्णा सिंह की पत्नी मीना देवी बतायी जा रही है.
बताया जाता है कि महिला गांधी चौक पर ऑटो से उतरकर मौना चौक की तरफ अपनी ननद के साथ पैदल जा रही थी तभी शहर की तरफ से आ रही स्कॉर्पियो ने उसे सामने से ठोकर मार दी. इस घटना में महिला के सिर व पैर में गंभीर चोटें आयीं.