27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्र नेताओं की गिरफ्तारी पर अभाविप ने जताया विरोध

छपरा : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यालय में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया. वार्ता को संबोधित करते हुए प्रदेश संगठन मंत्री अनिल कुमार दुबे ने कहा कि जेपीयू कैंपस से जिस प्रकार विवि छात्र संघ अध्यक्ष व संगठन के प्रतिनिधियों को गिरफ्तार किया गया वह कहीं न कहीं एक साजिश का परिणाम है. छात्र […]

छपरा : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यालय में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया. वार्ता को संबोधित करते हुए प्रदेश संगठन मंत्री अनिल कुमार दुबे ने कहा कि जेपीयू कैंपस से जिस प्रकार विवि छात्र संघ अध्यक्ष व संगठन के प्रतिनिधियों को गिरफ्तार किया गया वह कहीं न कहीं एक साजिश का परिणाम है. छात्र नेताओं की गिरफ्तारी के पीछे सत्ता पक्ष व विवि प्रशासन की मिलीभगत है.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इस गिरफ्तारी की घोर निंदा करती है. उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में इस समय छात्र संघ चुनाव के अंतर्गत अभाविप का दबदबा रहा है. हर जगह हमारी जीत हो रही है जिससे घबरा कर सत्ता पक्ष तरह-तरह का हथकंडा अपना रहा है. चुनाव पूर्व छात्रों से 100 रुपये शुल्क लेने को उन्होंने पूरी तरह गलत ठहराया.

उन्होंने कहा कि इसके पहले के चुनाव में ऐसी कोई गाइडलाइन जारी नहीं की गयी थी. उन्होंने कहा कि छात्र संघ चुनाव में राजनीतिक हस्तक्षेप गलत है. अभाविप किसी भी कीमत पर छात्रों के लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन नहीं होने देगी. इस अवसर पर प्रदेश सह मंत्री केडी यादव, नगर मंत्री अपूर्व भारद्वाज मौजूद थे. विदित हो कि 11 फरवरी को जेपीयू छात्र संघ अध्यक्ष समेत परिषद के पांच सदस्यों को प्रतिकुलपति प्रो एके झा से मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.इस मामले में प्रतिकुलपति ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें