।। ठाकुर संग्राम सिंह ।।
छपरा : महाराजगंज संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में दो जून को हुए मतदान के मतों की गणना बुधवार को छपरा कृषि बाजार उत्पादन समिति परिसर में प्रात: आठ बजे से भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच होनी है. इस मतगणना के बाद यह राज खुलेगा कि महाराजगंज संसदीय क्षेत्र में जीत का सेहरा किसके माथे होगा. इसके लिए मंगलवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अभिजीत सिन्हा अपने सहयोगी पदाधिकारियों व प्रेक्षकों के साथ पूरे दिन बाजार समिति परिसर में मतगणना की तैयारियों में व्यस्त दिखे.
* मतगणनाकर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण
मतगणना के लिए सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में अलग-अलग 14 टेबुल बनाये गये हैं. वहीं, इन सभी टेबुल पर मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक, माइक्रो ऑब्जर्वर के रूप में काम करनेवाले कर्मचारियों व पदाधिकारियों को जिला प्रशासन द्वारा मतगणना की बारीकियों के संबंध में विधिवत प्रशिक्षण दिया गया, जिससे मतगणना के दौरान किसी भी प्रकार की भ्रम की स्थिति नहीं रहे.
* पल-पल की मिलेगी खबर
जिला निर्वाचन पदाधिकारी अभिजीत सिन्हा ने कहा कि प्रात: आठ बजे हर हाल में मतदान की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. 8.45 तक रुझान मिलने लगेगा. अंतिम परिणाम दो बजे तक घोषित होने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि बाजार समिति परिसर में मतगणना के पल-पल की खबर मीडिया कर्मियों के माध्यम से आम जनता तक पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा मीडिया सेंटर बनाया गया है, जिसका प्रभारी छपरा के जनसंपर्क पदाधिकारी को बनाया गया है.
* प्राधिकार पत्र के बिना प्रवेश निषेध
कृषि उत्पादन बाजार समिति परिसर में उन्हीं लोगों के प्रवेश की अनुमति होगी, जिन्हें जिला प्रशासन द्वारा प्राधिकार पत्र दिया गया होगा. वहीं, कृषि बाजार उत्पादन बाजार समिति परिसर के आगेवाली सड़क पर भी बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गयी है, जिससे वाहनों के आवागमन पर नियंत्रण रखा जा सके. डीएम श्री सिन्हा ने कहा कि बाजार समिति परिसर में प्रात: 4.30 बजे से ही मतगणना ड्यूटी में लगे सभी पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को पहुंचने का निर्देश दिया गया है, जिससे मतगणना प्रक्रिया समय से शुरू हो सके.
* इवीएम की सुरक्षा में तैनात दिखे सुरक्षाकर्मी
बाजार समिति परिसर में सभी 1476 बूथों से मतदान के बाद लाये गये इवीएम विधानसभावार अलग-अलग वज्रगृहों में रखे गये हैं, जिनकी सुरक्षा 24 घंटे सुरक्षाकर्मी कर रहे हैं. यही नहीं, समय से पूर्व बारिश को लेकर भी इवीएम को सुरक्षित रखने की विशेष व्यवस्था की गयी है.