Advertisement
सारण : शादी के लिए लड़का देख कर लौट रहे साला-बहनोई की हादसे में मौत
बनियापुर (सारण) : बेटी की शादी के लिए लड़का देख मोपेड से घर वापस लौट रहे साला-बहनोई की मौत अनियंत्रित मैक्सिमो वाहन की चपेट में आने से हो गयी. हादसा एनएच 331 पर थाना क्षेत्र के पुछरी बजार के पास हुआ. हादसे में एक अन्य बाइक पर सवार दो युवक भी जख्मी हो गये. मृत […]
बनियापुर (सारण) : बेटी की शादी के लिए लड़का देख मोपेड से घर वापस लौट रहे साला-बहनोई की मौत अनियंत्रित मैक्सिमो वाहन की चपेट में आने से हो गयी. हादसा एनएच 331 पर थाना क्षेत्र के पुछरी बजार के पास हुआ. हादसे में एक अन्य बाइक पर सवार दो युवक भी जख्मी हो गये.
मृत बहनोई पुछरी निवासी 60 वर्षीय लोभी साह एवं उसका साला गड़खा थाना क्षेत्र के महम्दपुर निवासी रामप्रवेश साह है. घटना की सूचना पर पहुंचे आस-पड़ोस के लोगों ने चारों घायलों को स्थानीय रेफरल अस्पताल लाया, जहां चिकित्सकों ने दो को मृत घोषित कर दिया. वहीं अन्य दो घायलों को गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल छपरा भेज दिया. घायल दोनों युवक नगडीहां निवासी 22 वर्षीय अमित साह एवं 20 वर्षीय सन्नी साह हैं.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने साले-बहनोई के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया. घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मृतक दोनों साला-बहनोई थाना क्षेत्र के ही चेतन छपरा से पुछरी स्थित अपने घर जा रहे थे, तभी विपरीत दिशा से आ रहे अनियंत्रित वाहन की चपेट में आ गये.
इसकी सूचना पर मृतक के गांव में कोहराम मच गया. परिजनों के चीत्कार से पूरे मुहल्ले का माहौल गमगीन हो गया. मृतक लोभी साह के दो पुत्र बली साह एवं सुग्रीव साह हैं. मृतक अपने परिवार का कमाऊ सदस्य था एवं सब्जी बेच कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement