छपरा (सारण) : जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र के सिताब दियारा के भवन टोला से पूरब शनिवार को गंगा व सरयू नदी के संगम के पास एक बालू वाहक नाव डूब गयी, जिस पर पर सवार करीब 16 लोग बचा लिये गये, वहीं एक व्यक्ति लापता है. यह घटना शनिवार की शाम की है. नाव सोन नदी से बालू लेकर सिताब दियारा जा रही थी. इसी दौरान यह घटना हुई. नदी में डूबने वाली नाव मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नयका विशुनपुरा गांव के निवासी विजय राय की बतायी जाती है. सूचना है कि नाव पर करीब 17 लोग सवार थे. सभी लोग उसी नाव पर बालू लादने-उतारने का काम करते थे. नाव डूबने का कारण क्षमता से अधिक बालू की लोडिंग
Advertisement
गंगा-सरयू के संगम पर डूबी नाव, 16 बचाये गये
छपरा (सारण) : जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र के सिताब दियारा के भवन टोला से पूरब शनिवार को गंगा व सरयू नदी के संगम के पास एक बालू वाहक नाव डूब गयी, जिस पर पर सवार करीब 16 लोग बचा लिये गये, वहीं एक व्यक्ति लापता है. यह घटना शनिवार की शाम की है. नाव […]
गंगा-सरयू के…
करना बताया जाता है. हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि नाव में छेद होने के कारण उसमें पानी भर गया, जिससे नाव अचानक डूब गयी. नाव मोटर चालित थी. इस घटना ने बालू के खनन और ढुलाई पर लगी रोक की पोल खोल कर रख दी है और नाव निबंधन तथा नाव परिचालन के लिए लागू किये बंगाल फेरी घाट एक्ट का उल्लंघन भी उजागर हुआ है. जानकारी के अनुसार, नाव का निबंधन नहीं कराया गया था और उस पर सरकारी प्रावधानों के अनुसार सुरक्षा का कोई उपाय नहीं किया गया था. इस संबंध में पूछने पर एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि नाव पर सवार 17 लोगों में से 16 लोग सुरक्षित निकल आये हैं, वहीं एक लापता है. उसकी भी खोजबीन जारी है. गायब व्यक्ति की अभी पहचान नहीं हो सकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement