मशरक थाने के सिसई गांव निवासी था मृतक जितेंद्र कुमार यादव बैकुंठपुर : जिले के बैकुंठपुर थाने के राजापट्टी कोठी बाजार पर पत्नी के लिए पहले पति ने दूसरे पति की चाकू घोंपकर हत्या कर दी. मृतक युवक सीमावर्ती सारण जिले के मशरक थाने के सिसई गांव निवासी जितेंद्र कुमार यादव था. इस घटना से […]
मशरक थाने के सिसई गांव निवासी था मृतक जितेंद्र कुमार यादव
बैकुंठपुर : जिले के बैकुंठपुर थाने के राजापट्टी कोठी बाजार पर पत्नी के लिए पहले पति ने दूसरे पति की चाकू घोंपकर हत्या कर दी. मृतक युवक सीमावर्ती सारण जिले के मशरक थाने के सिसई गांव निवासी जितेंद्र कुमार यादव था. इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी और बाजार पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने बैकुंठपुर थाने की पुलिस को दी.
इस पर थानाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण महतो व सहायक अवर निरीक्षक सुधीर कुमार ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना का कारण मृतक की पत्नी है, जिसने दो शादी की है. उसके पहले पति ने दूसरे पति की हत्या की है. मृतक के शरीर पर चाकू के कई जगहों पर निशान पाये गये हैं. मामले में मृतक की पत्नी के बयान पर दीपंकर विश्वास के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. मामले की छानबीन के लिए टीम गठित कर दी गयी है. फरार आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
मोबाइल को खंगाल रही है पुलिस : घटना के बाद एक मोबाइल बरामद कर पुलिस उसको खंगालने में जुटी है. मोबाइल के आधार पर क्या-क्या बातें हुई है और घटना के पीछे क्या तथ्य है, इसकी जानकारी पुलिस प्राप्त कर रही है. पुलिस का दावा है कि मोबाइल ट्रेसिंग के आधार पर बहुत कुछ सामने खुलकर आ सकता है.
बेटे की कैसे होगी परवरिश : पल्लवी ने एक पति को छोड़कर दूसरे पति को अपनाया. वह क्या जानती थी कि उसे दोनों से हाथ धोना पड़ेगा. एक अबोध बच्चे के साथ उसका अपना जीवन बोझ बन जायेगा. सुख-शांति के लिए वह बंगाल से बिहार आयी, लेकिन यहां भी उसे खुशी नसीब नहीं हो सकी. बंगाल से आकर उसके पहले पति ने जीवन का सुख छीन लिया.