परसा : थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर में एक परिवार में पार्टी के मौके पर दूषित मछली खाने से करीब 27 लोग बीमार हो गये. बीमार लोगों में 17 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्त्ती कराया गया, जहां सभी का इलाज किया गया.
परिजनों ने चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिलीप सिंह को बताया कि श्रीरामपुर में मोहर्रम मियां के घर पर रविवार की रात पार्टी में मछली बनायी गयी थी. मछली का सेवन उसके घर-परिवार के अलावा पड़ोसियों ने भी किया. करीब चार-पांच घंटे के बाद अचानक पेट में दर्द, उलटी तथा नसों में दर्द शुरू होने के साथ कुछ लोग बेहोश होने लगे. परिजन आनन-फानन में कुछ मरीजों को लेकर अस्पताल पहुंचे तथा चिकित्सा प्रभारी को इसकी सूचना तत्काल दी गयी.