रसूलपुर (एकमा) : स्थानीय थाना क्षेत्र के घुरापाली गांव स्थित हाईस्कूल से दक्षिण एक ईंट भट्ठे के समीप शुक्रवार की दोपहर पूजा कर लौट रहे बाइक सवार दंपति से छेड़खानी व लूट का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, एकमा थाना क्षेत्र के केसरी मठिया निवासी दिलीप तिवारी अपनी पत्नी के साथ बाबा महेंद्रनाथ स्थित मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे. लौटते वक्त दंपती किसी कार्यवश घुरापाली के रास्ते भजौना जा रहे थे.
तभी घुरापाली स्थित ईंट भट्ठे के समीप आधा दर्जन की संख्या में मनचलों ने बाइक सवार दंपती को रोक कर बदतमीजी व छेड़खानी शुरू कर दी. विरोध करने पर मारपीट कर छह हजार रुपये नकद समेत पत्नी के गले से सोने की चेन व कान से टॉप्स छीन लिये. शोर मचाने पर भी जब कोई मदद को नहीं पहुंचा तो पत्नी किसी प्रकार भाग कर स्थानीय विधायक मनोरंजन सिंह उर्फ धूमल सिंह के भजौना स्थित पैतृक आवास पहुंची. स्थिति की जानकारी लेते ही विधायक के अंगरक्षक मौके पर पहुंच एक युवक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. गिरफ्तार युवक सीवान जिलान्तर्गत रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के गभीरार गांव निवासी अमरजीत सिंह का पुत्र अभिषेक कुमार सिंह बताया जाता है जो घुरापाली स्थित अपने ननिहाल में रहता है.