27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छपरा-सीवान रेल ट्रैक पर चार घंटे तक परिचालन ठप

छपरा(सारण) : पूर्वोतर रेलवे छपरा-सीवान रेल खंड पर एकमा-दाउदपुर स्टेशनों के बीच भूमिगत मार्ग (सब वे) निर्माण को लेकर चार घंटे तक ट्रेनों का परिचालन बुधवार को बाधित रहा. एकमा व दाउदपुर स्टेशनों के बीच हेकाम गांव के समीप भूमिगत मार्ग(सब-वे) का निर्माण युद्ध स्तर पर कार्य कराकर पूरा किया गया. रेलवे अधिकारियों ने बताया […]

छपरा(सारण) : पूर्वोतर रेलवे छपरा-सीवान रेल खंड पर एकमा-दाउदपुर स्टेशनों के बीच भूमिगत मार्ग (सब वे) निर्माण को लेकर चार घंटे तक ट्रेनों का परिचालन बुधवार को बाधित रहा. एकमा व दाउदपुर स्टेशनों के बीच हेकाम गांव के समीप भूमिगत मार्ग(सब-वे) का निर्माण युद्ध स्तर पर कार्य कराकर पूरा किया गया. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि इसके लिए 4 घंटे का मेगा ब्लॉक लिया गया. ब्लॉक सुबह 7:15 बजे से 11:15 बजे तक लिया गया. ब्लॉक मिलने के बाद मजदूरों व कर्मचारियों ने हेकाम के पास भूमिगत मार्ग का निर्माण कार्य शुरू कर दिया. 11:15 बजे कार्य समाप्त हो गया और छपरा- सीवान रेल खंड पर ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया. मेगा ब्लॉक लिए जाने के कारण पैसेंजर ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया, जिसके कारण रेल यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.

पैसेंजर ट्रेनों को किया निरस्त : छपरा- सीवान रेलखंड पर ब्लॉक लिए जाने के कारण छह ट्रेनों का परिचालन निरस्त कर दिया गया जिसमें गोरखपुर- पाटलिपुत्रा पैसेंजर 55008, डाउन भटनी -छपरा पैसेंजर, 55010 डाउन छपरा- भटनी पैसेंजर, 55115 अप छपरा-गोरखपुर पैसेंजर, 55019 अप पैसेंजर ट्रेन, पाटलिपुत्रा- गोरखपुर 55007 अप पैसेंजर शामिल हैं. बथुआ बाजार- हाजीपुर 55542 डाउन पैसेंजर को बथुआ बाजार से छपरा के बीच निरस्त कर दिया गया. इसका परिचालन छपरा से हाजीपुर के लिए किया गया. ट्रेनों के निरस्त करने के कारण दैनिक यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी.
कई ट्रेनों का विलंब से हुआ परिचालन
छपरा-सीवान रेल खंड एकमा- दाउदपुर स्टेशनों के बीच ब्लॉक लिए जाने के कारण अप मथुरा एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों का विलंब से परिचालन हुआ. छपरा से मथुरा जाने वाली मथुरा सुपर फास्ट ट्रेन का परिचालन छह घंटे विलंब से हुआ. सीतामढ़ी-आनंद बिहार 14005 अप लिच्छवी एक्सप्रेस दाउदपुर स्टेशन पर, नई दिल्ली -दरभंगा 12566 डाउन बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट ट्रेन को एकमा स्टेशन पर नियंत्रित कर परिचालन कर किया गया. आम्रपाली एक्सप्रेस, बरौनी ग्वालियर मेल, मौर्य एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों का भी परिचालन नियंत्रित कर किया गया.
क्या कहते हैं अधिकारी
रेलवे प्रशासन के द्वारा सभी मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग को समाप्त करने की प्रक्रिया शुरू की गयी है और इसके बदले में आम नागरिकों को आवागमन की सुविधा के लिए भूमिगत मार्ग (सब -वे) का निर्माण कराया जा रहा है. इसी क्रम में एकमा- दाउदपुर के बीच सब वे का निर्माण पूरा करा लिया गया है. नव निर्मित सब वे के ऊपर से ट्रेनों का परिचालन 10-15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से करने का निर्देश दिया गया है. एक सप्ताह के बाद ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाई जायेगी. एकमा-छपरा स्टेशनों के बीच तीन मानव रहित समपार फाटकों को बंद कर दिया गया.
अशोक कुमार, रेलवे जनसंपर्क अधिकारी, वाराणसी मंडल, पूर्वोत्तर रेलवे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें