27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामनाम के जप से पाप कर्मों से मिलती है मुक्ति : सांसद

बनियापुर : राम नाम के जाप से मनुष्य को समस्त पाप कर्मों से मुक्ति मिलने के साथ-साथ मन को भी अगाध शांति प्राप्त होती है. उक्त बातें महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने मंगलवार को मुख्य बाजार से सटे कन्हौली संग्राम गांव में चल रहे 24 घंटे के अखंड अष्टयाम के समापन के मौके […]

बनियापुर : राम नाम के जाप से मनुष्य को समस्त पाप कर्मों से मुक्ति मिलने के साथ-साथ मन को भी अगाध शांति प्राप्त होती है. उक्त बातें महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने मंगलवार को मुख्य बाजार से सटे कन्हौली संग्राम गांव में चल रहे 24 घंटे के अखंड अष्टयाम के समापन के मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहीं. साथ ही भगवान के दरबार में मत्था टेक क्षेत्र में अमन-चैन एवं सुख, शांति और समृद्धि की कामना की. हरिनाम संकीर्तन को लेकर स्थानीय लोगों में काफी उत्सुकता दिखी. 24 घंटे तक रामनाम की ध्वनि से पूजा स्थल सहित आस-पास का माहौल भक्तिमय बना रहा.

पूजन स्थल पर अष्टयाम के दौरान स्थानीय कलाकारों द्वारा भगवान के भिन्न-भिन्न रूपों की झांकी भी निकाली गयी, जो लोगो के लिए आकर्षण का केंद्र बनी रही. गाजे-बाजे के साथ निकली झांकी में शामिल सैकड़ों भक्तों ने पूजन स्थल की परिक्रमा भी की.

यज्ञ के आयोजनकर्ता संजय सिंह, बबलू सिंह आदि ने बताया कि समस्त प्राणी के कल्याण के लिए अखंड अष्टयाम का आयोजन किया है. मौके पर भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री बृजमोहन सिंह, सत्येंद्र तिवारी, छोटे ओझा, राणा कुमार सिंह, विभाकर कुमार, आदित्य कुमार, रजनीश सिंह सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें