Advertisement
पटना : केंपा फंड की नियमावली जल्द हो अधिसूचित : मोदी
पटना : उपमुख्यमंत्री सह पर्यावरण व वन मंत्री सुशील कुमार मोदी ने दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित पर्यावरण सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए बिहार के शहरों को भी राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम में शामिल करने की मांग की. उनकी मांग को केंद्रीय पर्यावरण व वन मंत्री डाॅ हर्षवर्द्धन ने स्वीकार कर […]
पटना : उपमुख्यमंत्री सह पर्यावरण व वन मंत्री सुशील कुमार मोदी ने दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित पर्यावरण सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए बिहार के शहरों को भी राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम में शामिल करने की मांग की.
उनकी मांग को केंद्रीय पर्यावरण व वन मंत्री डाॅ हर्षवर्द्धन ने स्वीकार कर लिया. मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार केंपा फंड की नियमावली जल्द अधिसूचित करे, जिससे बिहार जैसे राज्य इसमें जमा 50 हजार करोड़ में से करीब 450 करोड़ का उपयोग कर सके.
मोदी ने उग्रवाद प्रभावित 13 जिलों के अलावा गैर उग्रवाद वाले जिलों में भी सड़क निर्माण के लिए 40 हेक्टेयर तक वन भूमि का फॉरेस्ट क्लीयरेंस तथा 15 वर्ष से पुराने डीजल वाहनों को प्रतिबंधित करने का अधिकार राज्यों को देने की मांग की. उन्होंने बताया कि केंपा फंड में करीब 50 हजार करोड़ रुपये जमा हैं. प्रधानमंत्री की पहल पर जल्द ही इसकी नियमावली अधिसूचित होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement