छपरा (सारण) : छपरा शहर के एक चिकित्सक की हत्या की साजिश को पुलिस ने नाकाम कर दिया तथा इस मामले में एक अपराधी को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. जबकि तीन अन्य अपराधी फरार हो गये. गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार गड़खा थाना क्षेत्र के राजेश महतो है और हत्या की साजिश में तीन अपराधी फरार हो गये, जिनकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.
उन्होंने बताया कि राजेश महतो के घर पर ही हत्या करने के लिए योजना बनी थी और अपराधी पटना से आकर उसके घर पर रुके थे. इस घटना की सूचना पुलिस को पहले ही मिल गयी, जिससे पुलिस सक्रिय हो गयी और छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस ने राजेश महतो को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान तीन अपराधी फरार हो गये. उन्होंने बताया कि पिछले माह छपरा-गड़खा रोड पर फोर लेन के पास कैश वैन की लूट की घटना में राजेश महतो ने लाइनर की भूमिका निभायी थी. इसके अलावा चिकित्सक की हत्या की साजिश में शामिल अपराधी परसा के चौकीदार व गड़खा के अधिवक्ता की हत्या में भी शामिल थे,
जिन्हें गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. इसी क्रम में मंगलवार की रात में पुलिस को यह सूचना मिली कि शहर के एक चिकित्सक की हत्या की साजिश रची गयी है और इसके लिए अपराधियों को सुपारी दी गयी है. सुपारी लेने वाले अपराधियों की टोह में पुलिस लग गयी. अपराधी आये जरूर लेकिन वे पुलिस की सक्रियता देख भाग खड़े हुए. इस मामले में एक अपराधी राजेश महतो को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि गड़खा थाना में प्राथमिकी दर्ज कर लिया है और सुपारी किलर की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि सुपारी किलर की गिरफ्तारी से महत्वपूर्ण तथ्यों का खुलासा होने की संभावना है.