छपरा(कोर्ट) : मठ के महंत द्वारा असामाजिक तत्वों को मठ में बैठ कर गांजा पीने का विरोध करने पर महंत के साथ गाली-गलौज व मारपीट करने के साथ ही मठ निर्माण के लिए रखे गये पचास हजार रुपये भी उठा कर ले जाने का एक मामला सीजेएम न्यायालय में दाखिल किया गया है. उक्त मामले को मढ़ौरा थाना क्षेत्र के मोथहा मिर्जापुर स्थित रामजानकी मठ के महंत दीनदयाल दास महाराज ने दर्ज करवाया है. जिसमें इसी गांव के कन्हैया सिंह और शैलेंद्र सिंह को आरोपित बनाया है.
महंत ने आरोप में कहा है कि 13 मई की दोपहर वह पूजा-अर्चना से निवृत होकर विश्राम कर रहे थे कि दोनों आरोपित अन्य के साथ मठ में आये और गांजा पीने लगे. इसका विरोध करने पर दोनों उग्र हो गये और गाली गलौज व मारपीट करने लगे. वे डरकर मठ के भीतर चले गये जिनका पीछा करते वे दोनों भी अंदर आये और वहां भी मारपीट की तथा मठ निर्माण के लिए रखे पचास हजार रुपये को उठा कर जान मारने की धमकी देते हुए चले गये. सीजेएम ने इस मामले को कार्रवाई के लिए न्यायिक मजिस्ट्रेट के कोर्ट में भेजा है.