छपरा(कोर्ट) : दहेज में मोटरसाइकिल नहीं मिलने पर ससुरालवालों द्वारा एक विवाहिता की हत्या कर उसके शव को गायब कर दिये जाने का एक मामला सीजेएम न्यायालय में दाखिल किया गया है. मामला दाखिल करने वाला व्यक्ति मांझी थाना क्षेत्र के चकिया निवासी राजकुमार राउत है, जिसने इस मामले में अपने दामाद अर्जुन पटेल उसके पिता द्वारिका पटेल मां प्रभावती देवी और भाई बबलू को आरोपित बनाया है. आरोप है कि उनकी पुत्री रिंकी की शादी अर्जुन के साथ हुई थी.
शादी के समय से ही वे लोग दहेज में मोटरसाइकिल के लिए प्रताड़ित करने लगे, जिसको लेकर रिंकी ने महिला थाने में एक मामला दर्ज कराया तो उसके पति एवं अन्य थाना में बांड भरकर उसे अपने साथ ले गये. इधर, 26 अप्रैल को फिर मारपीट की तो 27 अप्रैल को फिर पुत्री ने महिला थाना प्रभारी से लिखित शिकायत की, जिससे नाराज होकर उन लोगों ने 6 मई को रिंकी की हत्या कर शव को गायब कर दिया. उन्हें सूचना मिली कि उनकी पुत्री की हत्या कर सभी ससुराल वाले फरार हो गये हैं. जब वे उनके घर पर गये तो घर में ताला बंद था और सभी गायब थे. सीजेएम ने इस मामले को पंजीकृत कर एक प्रति एसपी को भेजने का आदेश दिया है.