मशरक : प्रखंड क्षेत्र के मदारपुर पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिरसा जलालपुर के आठवीं पास के छात्र-छात्राओं ने टीसी नहीं मिलने पर हंगामा किया, जिससे विद्यालय परिसर में घंटों अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. विद्यालय से आठवीं पास छात्र-छात्राओं को टीसी मिलने में हो रही विलंब पर छात्रों में आक्रोश व्याप्त था. सोमवार को सुबह विद्यालय का गेट खुलते ही छात्र इकट्ठा होकर हंगामा करने लगे.
हंगामा कर रहे छात्र-छात्राओं ने अपने विद्यालय के प्रधानाध्यापिका कांति कुमारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि 31 मार्च 2018 को हमलोगों का रिजल्ट घोषित कर दिये गये पर आज तक हम सभी लोगो को विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र निर्गत नहीं हुआ. इसके कारण हमलोगों का समय से उच्च विद्यालय में नामांकन नहीं हो पाया है. हमलोग उच्च शिक्षा से वंचित हो जायेंगे. वहीं विद्यालय के प्रधानाध्यापिका कांति कुमारी ने कहा कि बीआरसी कार्यालय में प्रमाणपत्र जमा कर दिया गया है. बीईओ के हस्ताक्षर करते ही विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र छात्रों के बीच वितरण कर दिया गया.