Advertisement
बरात में बवाल, मंदिर में दूल्हा-दुल्हन ने रचायी शादी
रसूलपुर (एकमा) : स्थानीय थाना क्षेत्र के सरांव गांव के टोला सिंघा पर जनमासे में बीती रात बराती व साराती के बीच जमकर मारपीट हुई. मारपीट के बाद दूल्हा भागने लगा, जिसे ग्रामीणों ने पकड़ कर उसकी मंडप में शादी करायी. मारपीट के दौरान चाकूबाजी भी हुई. इस घटना में एक दर्जन से भी अधिक […]
रसूलपुर (एकमा) : स्थानीय थाना क्षेत्र के सरांव गांव के टोला सिंघा पर जनमासे में बीती रात बराती व साराती के बीच जमकर मारपीट हुई. मारपीट के बाद दूल्हा भागने लगा, जिसे ग्रामीणों ने पकड़ कर उसकी मंडप में शादी करायी. मारपीट के दौरान चाकूबाजी भी हुई. इस घटना में एक दर्जन से भी अधिक लोग घायल हो गये. जहां तीन की हालत गंभीर है.
घायलों में एक 10 वर्षीय किशोर भी शामिल हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्थानीय थाना के चपरैठा गांव निवासी स्वामीनाथ साह के पुत्र इंद्रजीत साह की बरात थाना क्षेत्र के सारांव के टोला सिंघा पर निवासी गणेश साह के घर आयी थी. दरवाजे पर बारात लगते ही जयमाला के दौरान दूल्हे के भाई ने ऑर्केस्ट्रा में डांस करते हुए अभद्रता शुरू कर दी, जिससे बराती व सराती में तनाव उत्पन्न हो गया. किसी तरह जयमाला की रश्म के बाद बारात जनमासे में पहुंची. परंतु, बरातियों की मंशा कुछ ठीक नहीं थी. तनाव को लेकर बराती अपने गांव चपरैठा में फोन कर कुछ असामाजिक तत्वों को बुला लिया.
ज्योंही लड़की पक्ष के लोग जनमासे में पहुंच ऑर्केस्ट्रा देखने लगे तो बराती पक्ष से आये असामाजिक तत्वों ने मारपीट करना शुरू कर दी. इस दौरान हुए चाकूबाजी में साराती पक्ष के एक दर्जन से भी अधिक लोग घायल हो गये. जिनमें तीन की हालत गंभीर बनी है. वहीं एक 10 वर्षीय किशोर भी चाकूबाजी में घायल हो गया. घायलों में राजमोहन साह,धनंजय साह, राहुल कुमार साह, अनिल साह, नागेंद्र साह, लड्डू महतो, रंजीत बैठा, ओमप्रकाश साह, दीपक महतो समेत एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये, जिनका इलाज एकमा सीएचसी में चलने के बाद डॉक्टरों ने रंजीत बैठा, ओमप्रकाश साह व 10 वर्षीय दीपक महतो की गंभीर स्थिति को देख पीएमसीएच रेफर कर दिया. जहां उन तीनों की हालत चिंताजनक बनी है. घटना के बाद बराती छोड़ फरार हो गये. जबकि भाग रहे दूल्हे को ग्रामीणों ने पकड़ लिया, जिसकी शादी काफी जद्दोजहद के बाद अगले दिन सारण के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बाबा महेंद्रनाथ स्थित मंदिर में रसूलपुर थाना पुलिस की देखरेख में करायी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement