Advertisement
चोरी गयी अष्टधातु की तीनों प्रतिमाएं मिलीं मूर्तियों को काटकर बेचने की हो रही थी तैयारी
छपरा (सारण) : बनियापुर से चोरी गयी 25 करोड़ रुपये मूल्य की अष्टधातु की तीनों प्रतिमाओं को बरामद करने में पुलिस ने महत्वपूर्ण कामयाबी हासिल की है और पुलिस ने हथियार के साथ सात अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गये अपराधियों में एक महिला तथा पूर्व पुजारी का पोता भी शामिल है. इस […]
छपरा (सारण) : बनियापुर से चोरी गयी 25 करोड़ रुपये मूल्य की अष्टधातु की तीनों प्रतिमाओं को बरामद करने में पुलिस ने महत्वपूर्ण कामयाबी हासिल की है और पुलिस ने हथियार के साथ सात अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गये अपराधियों में एक महिला तथा पूर्व पुजारी का पोता भी शामिल है.
इस आशय की जानकारी पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में शुक्रवार को दी. उन्होंने बताया कि पांच मार्च की रात में बनियापुर थाना क्षेत्र के पैगंबरपुर स्थित ठाकुरबाड़ी से तीनों प्रतिमाओं की चोरी की गयी थी, जिनमें राम, लक्ष्मण व सीता की अष्टधातु की प्रतिमाएं हैं. बरामद तीनों प्रतिमाओं का वजन करीब 75 किलो है और अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी अनुमानित कीमत 25 करोड़ रुपये है. उन्होंने बताया कि चोरी करने के पहले अपराधियों ने कई दिनों तक रेकी की. रेकी करने में जलालपुर थाना क्षेत्र के दुबौली गांव की रीता देवी अपने पति विकास पांडेय उर्फ अमृतेश पांडेय शामिल थे. दोनों ने पूजा-अर्चना करने के बहाने जाकर रेकी की थी. पति-पत्नी ने पहले प्रतिमाओं की वीडियो बनाया, ताकि बेचने में सहूलियत हो सके. पूर्व पुजारी का पोता चंद्रकेत शर्मा ने ही प्रतिमाओं की चोरी की योजना बनायी और पांच अन्य सहयोगियों के साथ योजना बनायी और घटना को अंजाम दिया. चोरी करने के लिए अपराधियों ने तीन मोटरसाइकिलों का प्रयोग किया था. अपराधियों को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी गिरफ्तार किया गया. सबसे पहले चंद्रकेत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. चंद्रकेत की निशानदेही पर पुलिस ने अन्य अपराधियों को गिरफ्तार किया और चोरी की प्रतिमाओं को बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि चोरी की तीन में से एक प्रतिमा के कुछ अंश काटकर सौदा किया जा रहा था. इस बीच पुलिस को गुप्त सूचना मिली जिसके आधार पर छापेमारी कर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. चंद्रकेत मूलतः मांझी थाना क्षेत्र के नंदनपुर गांव निवासी है और जलालपुर में लकड़ी की दुकान है.
ये हैं गिरफ्तार
पुलिस ने जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के मंगोलापुर निवासी राकेश शर्मा, मांझी थाना क्षेत्र के नंदनपुर गांव निवासी चंद्रकेत शर्मा, जलालपुर थाना क्षेत्र के दुबौली गांव की रीता देवी तथा पति विकास पांडेय उर्फ अमृतेश पांडेय, नूननगर निवासी राजेश कुमार, दिलीप कुश्वाहा, बनियापुर थाना क्षेत्र के आलोक कुमार उर्फ गगन सिंह शामिल हैं.
बरामद सामान
अपराधियों के पास से पुलिस ने चोरी की तीन प्रतिमाएं, चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए प्रयोग किये गये पांच मोबाइल, एक मोटरसाइकिल, दो देशी पिस्तौल व दो जिंदा कारतूस बरामद की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement