27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज ही िनबटा लें बैंक के काम छुट्टियों में बढ़ सकती हैं मुश्किलें

लग्न के मौसम में नकद के लिए भटक रहे लोग छपरा : शादी-विवाह के मौसम में बीमार चल रही एटीएम और बैंक शाखाओं में कैश की कमी जैसी समस्याओं से लोग अभी जूझ ही रहे थे कि बैंकों में तीन दिनों की छुट्टी की खबर ने उन पर दोहरा प्रहार कर दिया. जैसे ही लोगों […]

लग्न के मौसम में नकद के लिए भटक रहे लोग

छपरा : शादी-विवाह के मौसम में बीमार चल रही एटीएम और बैंक शाखाओं में कैश की कमी जैसी समस्याओं से लोग अभी जूझ ही रहे थे कि बैंकों में तीन दिनों की छुट्टी की खबर ने उन पर दोहरा प्रहार कर दिया. जैसे ही लोगों को पता चला कि बैंकों में शनिवार, रविवार व मंगलवार तीन दिन छुट्टी है और बैंक बंद रहेंगे, वैसे ही उनके चेहरे की रंगत बदल गयी. उनके माथे पर चिंता की रेखाएं खींच गयीं.
जरूरतमंद लोगों ने आनन-फानन में बैंकों का रुख कर लिया. बैंक शाखाओं में पैसे निकालने वालों की भारी भीड़ इकट्ठी हो गयी. ज्ञात हो कि विगत एक महीने कैश की भारी किल्लत होने की वजह से लोगों ने काफी परेशानियों का सामना किया था, इधर दो-तीन दिनों से हालात में सुधार हुए. फिर भी बैंकों द्वारा मनचाही रकम निकासी की छूट अब भी नही दिये जाने से ग्राहकों के समक्ष कठिनाइयां उत्पन्न हो रही हैं. बताते चलें कि अभी लग्न का समय चल रहा है. इसमें वैवाहिक कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं.
ऐसे में जिनके घरों में शादी होनी हैं उनमें चिंताएं व्याप्त है. यही वजह रही कि वे बैंक से रकम निकासी के लिए व्याकुल दिखे. हालांकि देखें तो उनकी चिंताएं निराधार ही प्रतीत होती हैं, क्योंकि बैंक तीन दिनों तक लगातार बंद है ही नहीं. शनिवार और रविवार की पूर्व घोषित छुट्टी है और इस दिन बैंक बंद रहने की सभी को जानकारी होती है. सोमवार को बैंक पुनः खुले हैं.
हां मंगलवार को मई दिवस का अवकाश है. इसलिए ग्राहकों के पास शुक्रवार और सोमवार को पर्याप्त समय है, जिस दिन वे अपनी जरूरत के हिसाब से राशि की निकासी कर सकते हैं. इसलिए यह कहा जा सकता है कि गुरुवार को ग्राहक बिना सोचे-समझे हलकान रहे और उन्हें अनावश्यक परेशानियों का सामना करना पड़ा. बैंक ग्राहकों को जब वस्तुस्थिति का पता चला तो उन्होंने राहत की सांस ली तो भी कई ग्राहक सच्चाई से अनभिज्ञ हो अगले दिन राशि की निकासी की प्रतीक्षा में देखे गये. रुपये की कमी ने उन्हें बहुत हद तक परेशान तो कर ही रखा है.
प्राचार्य व आईओ के वेतन को स्थगित करने का आदेश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें