छपरा (सारण) : नगर थाना क्षेत्र के सलेमपुर स्थित एटीएम काउंटर से राशि की निकासी करने गये शिक्षक के खाते से जालसाजों ने 2 लाख 40 हजार रुपये की राशि हेराफेरी कर ली. इस संबंध में शिक्षक राम अयोध्या तिवारी ने नगर थाना में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र के इटहरी गांव निवासी रामअयोध्या तिवारी एटीएम काउंटर से राशि की निकासी करने के लिए गये. राशि की निकासी करते समय किसी अज्ञात व्यक्ति ने सहयोग करने के बहाने उनका पासवर्ड देख लिया और एटीएम कार्ड बदल लिया.
एटीएम काउंटर से जब वह चले गये तो उनके खाते से दो लाख चालीस हजार रुपये की निकासी कर लिया गया. दौड़े भागे वह भारतीय स्टेट बैंक की शाखा महम्मदपुर में कार्ड ब्लॉक कराने पहुंचे. बैंक में पता चला कि उनके खाते से दूसरे किसी के खाते में राशि को ट्रांसफर किया गया है. नगर थानाध्यक्ष राजीव नयन कुमार सिंह ने बताया कि शिक्षक की लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है और पुलिस इसकी जांच कर रही है.