पांच दिवसीय सघन मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम शुरू
Advertisement
बच्चों के स्वस्थ रहने के लिए टीकाकरण जरूरी
पांच दिवसीय सघन मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम शुरू छपरा (सारण) : पांच दिवसीय सघन मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम सोमवार को शुरू हो गया. कार्यक्रम का शुभारंभ डीएम हरिहर प्रसाद ने सदर प्रखंड के मेहिया गांव में किया. इस अवसर पर डीएम हरिहर प्रसाद ने कहा कि नियमित टीकाकरण से वंचित 0 से 2 वर्ष तक के बच्चों […]
छपरा (सारण) : पांच दिवसीय सघन मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम सोमवार को शुरू हो गया. कार्यक्रम का शुभारंभ डीएम हरिहर प्रसाद ने सदर प्रखंड के मेहिया गांव में किया. इस अवसर पर डीएम हरिहर प्रसाद ने कहा कि नियमित टीकाकरण से वंचित 0 से 2 वर्ष तक के बच्चों और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण सुनिश्चित करने पर बल दिया. उन्होंने कहा कि सघन मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम के तहत जिले में 90 प्रतिशत लक्ष्य को पूरा करना है और खासकर घुमंतू जाति की महिलाओं व बच्चों को कवर करना आवश्यक है. इस अवसर पर सिविल सर्जन डा ललित मोहन प्रसाद ने सघन मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम के महत्व तथा उद्देश्य के बारे में विस्तार से जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी आवश्यक तैयारी कर लिया गया है. एसीएमओ डॉ शंभू नाथ सिंह ने कहा कि बच्चे स्वस्थ होंगे तो, हमारा राष्ट्र स्वस्थ बनेगा. उन्होंने नौनिहालो के स्वास्थ्य रक्षा के लिए सघन मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम को महत्वपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि अभियान को सफल बनाने के लिए आम नागरिकों का सहयोग सबसे जरूरी है. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा जय श्री प्रसाद ने कहा कि सघन मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम के तहत 9 बीमारियों की रोकथाम के लिए टीकाकरण किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement