दिघवारा : खुद के पैसे को बैंक में रखकर फिर उसी पैसे का भुगतान बैंकों द्वारा न होने का दर्द इन दिनों कमोबेश हर बैंकों के ग्राहकों को झेलना पड़ रहा है और शायद इसी कारण से इन दिनों बैंकों के ग्राहक खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं. कनकपुर की जानकी देवी की बेटी अपराजिता की शादी आगामी 29 अप्रैल को है मगर जानकी को खुद की संचित राशि बैंक से नहीं मिल पा रही है. बैंक के कर्मी राशि की कमी का हवाला देते हुए निर्धारित राशि से ज्यादा भुगतान करने में अपनी असमर्थता जता रहे हैं.
स्थिति यह है कि खुद की राशि बैंक में रखने के बावजूद जानकी को बेटी अपराजिता की शादी के लिए कर्ज लेना पड़ा है. ऐसा नहीं है सिर्फ ऐसी स्थिति केवल एक जानकी जैसी महिला की ही है, बल्कि जानकी जैसी अनगिनत महिलाएं इन दिनों बैंकों में उत्पन्न कैश की समस्या से जूझ रही हैं और उनलोगों को अपने लंबित कार्यों को निबटाने में काफी दिक्कतें आ रही हैं. महिलाओं के साथ साथ घर के पुरुष भी पैसे के जुगाड़ में ही दिन भर लगे दिखते हैं. कुछ ऐसा ही हाल राईपट्टी के महेश का भी है,
उसे अपनी पत्नी प्रतिमा के स्टोन का ऑपरेशन कराना है, डॉक्टर ने 22 अप्रैल को ऑपरेशन की तिथि निर्धारित की है. मगर अब तक महेश पैसों का जुगाड़ नहीं कर पा रहे हैं क्योंकि बैंक की कैश समस्या से उनकी अपनी राशि भी मांग के अनुसार भुगतान करने में बैंक असक्षम है. बैंकों की कौन कहें,एटीएम का हाल भी बेहाल है. बैंकों में कैश की कमी का सीधा असर एटीएम पर देखने को मिल रहा है. नतीजा यह है कि जिले के कई एटीएम बूथ शोपीस बनकर रह गये हैं और अधिकांश एटीएम रुपया उगलने में असमर्थ है.
बैंकों में बवाल न हो इसलिए बैंकों द्वारा एटीएम में नोट भरने की पहल न होने के कारण भी एटीएम को कैशलेस की समस्या से जूझना पड़ रहा है. नतीजा यह है कि किसी भी एटीएम पर पैसे मिलने की चाह के बीच जाने वाले ग्राहकों को निराश होकर लौटना पड़ रहा है. किसी एटीएम में कैश नहीं है तो कैशलेस की जगह मशीन की खराबी का हवाला देते हुए कमी को छिपाया जा रहा है. इसमें संदेह नहीं है बैंक व एटीएम में कैशलेस की समस्या ने लोगों ने दैनिक जीवन को काफी प्रभावित किया है
और हर किसी को कैश की कमी का खामियाजा उठाना पड़ रहा है.लगन के इस सीजन में कैश की कमी की समस्या उत्पन्न हो जाने से परेशानियों में काफी इजाफा हुआ है.आम आदमी के अलावे व्यापारियों का कार्य भी प्रभावित हुआ है.कमोबेश हर बैंक कैशलेस वाली स्थिति को बताने से गुरेज कर रही है मगर हकीकत है कि बैंक की यह समस्या विकराल रूप धारण कर रही है जिससे आने वाले दिनों में लोगों की परेशानियों में वृद्धि होने के आसार हैं.