डोरीगंज (छपरा) : दरियावगंज स्थित आरा-छपरा पुल के लैडिंग प्वाइंट पर बालू लदा एक ट्रक की ठोकर से बाइक सवार 60 वर्षीया एक वृद्ध महिला की मौत घटनास्थल पर ही गयी. घटना मंगलवार की सुबह 11 बजे की बतायी जाती है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मृतका की पहचान दिघवारा थाना क्षेत्र के आमी चौहान पट्टी निवासी स्व. रामाशंकर सिंह की 60 वर्षीया पत्नी विद्यावांती देवी के रूप में की गयी है. घटना में बाइक चला रहा मृत वृद्धा का पोता मनीष कुमार भी गंभीर चोटों की वजह से जख्मी बताया जाता है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, वृद्धा अपने पोते के साथ बाइक पर सवार आरा स्थित किसी रिश्तेदार के घर शादी समारोह से वापस अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान दरियावगंज के समीप आरा-छपरा पुल के लैडिंग प्वाइंट पर कोइलवर से बालू लोड कर आ रहे एक ट्रक ने बाइक को पीछे से ठोकर मार दी. इस घटना में वृद्ध महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं बाइक चला रहा वृद्ध महिला का पोता भी जख्मी हो गया, जिसे तत्काल उपचार हेतु स्थानीय लोगों की मदद से डोरीगंज स्थित एक प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया.
घटना की सूचना मिलते ही दल बल के साथ मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस के द्वारा शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम हेतु छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया. घटनास्थल से दुर्घटनाग्रस्त बाइक के साथ ट्रक को जब्त कर पुलिस थाने ले गयी.