छपरा(कोर्ट) : दहेज में मोटरसाइकिल नहीं मिलने पर एक विवाहिता की हत्या कर शव को गायब कर देने व घर में ताला मार सभी परिवार के फरार होने का एक मामला सीजेएम न्यायालय में दाखिल किया गया है. उक्त मामले को बनियापुर थाना क्षेत्र के डाढ़ीबाड़ी निवासी रामाशंकर राम ने दर्ज कराया है जिसमें एकमा थाना क्षेत्र के परसागढ़ निवासी व विवाहिता पूनम देवी के पति चंदन राम उसके पिता रामदेव राम के साथ ही मां और भाई व भौजाई को नामजद आरोपित बनाया है.
आरोप है कि उसने अपनी पुत्री पूनम की शादी चंदन के साथ जुलाई 2016 में की थी. शादी के समय ही आरोपितों द्वारा दहेज में मोटरसाइकिल को लेकर हंगामा किया गया, फिर किसी तरह विदाई की गयी, लेकिन वे लोग अपनी जिद पर अड़े रहे और इसको लेकर पूनम को प्रताड़ित भी करते थे. इसको लेकर पंचायती भी हुई जिसमें वे मोटरसाइकिल के लिए मान गये, लेकिन फिर अपनी मांग को पूरा करने का दबाव बनाने तथा मारपीट करने लगे .
28 जनवरी को उनकी पुत्री फोन कर कही कि अगर ससुरालवालों की मांगे पूरी नहीं हुई तो सभी मेरी हत्या कर देंगे. 31 जनवरी को जब पुत्री के ससुराल गया तो सभी परिवार घर से फरार थे . गांववालों ने बताया कि आपकी बेटी की हत्या कर शव को लेकर सभी घर से गायब हो गये हैं. सीजेएम ने इस मामले में एकमा थानाध्यक्ष को प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने व अंतिम प्रपत्र समर्पित करने का आदेश दिया है.