Advertisement
निर्देशों को ताक पर रख किया विसर्जन, प्रशासन चुप्पी साधे रहा
छपरा (सारण) : जिले के मांझी तथा मढ़ौरा थाना क्षेत्र में सरस्वती जी की प्रतिमा विसर्जन के दौरान विधि- व्यवस्था की गंभीर समस्या उत्पन्न होने के पीछे पुलिस की लापरवाही उजागर हुई है. दोनों स्थानों पर बिना लाइसेंस के ही मूर्ति स्थापित कर प्रतिमा विसर्जन जुलूस निकाला गया था. इतना ही नहीं जिला प्रशासन के […]
छपरा (सारण) : जिले के मांझी तथा मढ़ौरा थाना क्षेत्र में सरस्वती जी की प्रतिमा विसर्जन के दौरान विधि- व्यवस्था की गंभीर समस्या उत्पन्न होने के पीछे पुलिस की लापरवाही उजागर हुई है. दोनों स्थानों पर बिना लाइसेंस के ही मूर्ति स्थापित कर प्रतिमा विसर्जन जुलूस निकाला गया था.
इतना ही नहीं जिला प्रशासन के द्वारा रोक के बावजूद ऑर्केस्ट्रा का नृत्य का आयोजन किया गया. ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग करने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी से अनुमति भी नहीं ली गयी थी. सवाल यह है कि बिना लाइसेंस के ही मूर्ति स्थापित किये जाने के बाद पुलिस ने कार्रवाई क्यों नहीं की और बुधवार तक सभी स्थानों पर प्रतिमा विसर्जन कराये जाने का आदेश दिया गया था तो शुक्रवार व शनिवार तक विसर्जन जुलूस कैसे चलता रहा. उस समय पुलिस क्या कर रही थी. वरीय पुलिस अधिकारियों की जांच में यह बात सामने आयी है कि मूर्ति स्थापित करने तथा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के लिए लाइसेंस लेने के आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित करने में पुलिस अपने कर्तव्यों व दायित्वों का निर्वहन नहीं किया गया.
मढ़ौरा में गीत बजाने पर हुआ विवाद
मढ़ौरा थाना क्षेत्र के असोइया गांव में हुई घटना का कारण गीत बजाने को लेकर उत्पन्न विवाद है. सरस्वती जी की प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान गीत बजाने को लेकर विवाद उत्पन्न हुई और विवाद इतना बढ़ गया कि विधि व्यवस्था की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गयी. डीआइजी, डीएम, एसपी को जाकर कैंप करना पड़ा. छह थानों की पुलिस को बुलाना पड़ा.
असोइया की घटना दुखद व निंदनीय : शैलेंद्र
छपरा. मढ़ौरा के असोइया गांव की घटना निंदनीय एवं दु:खद है. उक्त बातें जदयू के वरीय नेता शैलेंद्र प्रताप ने कहीं. उन्होंने कहा कि चंद असामाजिक तत्व माहौल बिगाड़ने की कोशिश में लगे रहते हैं और भोले-भाले लोगों को बरगला कर अपने मकसद को सफल बनाते हैं. उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक सद्भाव बिगड़ने से गरीब व मजदूर लोगों को सबसे अधिक नुकसान होता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement