28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राशन कार्ड के लिए उमड़ीं महिलाएं

बनियापुर : राशन कार्ड बनवाने को लेकर मंगलवार को प्रखंड की सरैया पंचायत से प्रखंड मुख्यालय परिसर में काफी संख्या में महिला आवेदकों के पहुंचने से मुख्यालय परिसर में पूरे दिन अफरा-तफरी का माहौल कायम रहा. महज एक काउंटर पर ही आवेदन जमा करने की व्यवस्था किये जाने से कार्य की गति काफी धीमी होने […]

बनियापुर : राशन कार्ड बनवाने को लेकर मंगलवार को प्रखंड की सरैया पंचायत से प्रखंड मुख्यालय परिसर में काफी संख्या में महिला आवेदकों के पहुंचने से मुख्यालय परिसर में पूरे दिन अफरा-तफरी का माहौल कायम रहा. महज एक काउंटर पर ही आवेदन जमा करने की व्यवस्था किये जाने से कार्य की गति काफी धीमी होने को लेकर महिला आवेदकों में नाराजगी दिखी. आवेदन जमा करने के लिए निर्धारित अवधि के समाप्ति के बाद भी दर्जनों की संख्या में आवेदक जमे रहे और अंततः बगैर आवेदन जमा किये ही लौट गये. इस दौरान आवेदकों के हो-हल्ला से आसपास के कार्यालयों में कार्यरत कर्मियों को भी परेशानी झेलनी पड़ी.

मालूम हो की पूर्व में 15 दिसंबर से 18 जनवरी तक प्रखंड की 25 पंचायतों के लिए आवेदन जमा करने के लिए एक दिन निर्धारित की गयी थी, मगर आवेदकों की अप्रत्याशित भीड़-भाड़ और हो-हंगामे की स्थिति को देखते हुए पूर्व निर्धारित तिथि को रद्द कर बीडीओ द्वारा आवेदन जमा करने के लिए संशोधित रोस्टर जारी किया गया, जिसके अनुसार दो जनवरी से नौ मार्च तक प्रत्येक पंचायत के लिए आवेदन जमा करने के लिए दो दिन की तिथि निर्धारित की गयी.

ऐसे में भीषण ठंड और शीतलहर की परवाह किये बिना आवेदक सुबह से ही मुख्यालय परिसर पहुंच रहे हैं. मगर निर्धारित समय तक सभी आवेदकों का फाॅर्म जमा नहीं हो पा रहा है. ऐसे में आवेदन जमा करने से वंचित आवेदकों में आक्रोश व्याप्त है. गीता देवी, चंद्रावती देवी, सुशीला देवी, फुलझड़ी देवी सहित दर्जनों आवेदकों ने बताया कि सुबह आठ बजे तक मुख्यालय परिसर पहुंचने के बाद भी आवेदन जमा नहीं हो सका.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें