सोनपुर : बालू कारोबारी पुलिस प्रशासन के लाख सख्ती के बावजूद अपने धंधे को बंद करने के लिए तैयार नहीं हैं. शुक्रवार की रात सोनपुर थाने के भरपुरा महारानी चौक से सोनपुर पुलिस ने चार बालू लदे हाइवा को जब्त किया . वहीं दूसरी ओर एक चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
Advertisement
बालू लदे चार हाइवा जब्त
सोनपुर : बालू कारोबारी पुलिस प्रशासन के लाख सख्ती के बावजूद अपने धंधे को बंद करने के लिए तैयार नहीं हैं. शुक्रवार की रात सोनपुर थाने के भरपुरा महारानी चौक से सोनपुर पुलिस ने चार बालू लदे हाइवा को जब्त किया . वहीं दूसरी ओर एक चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष ने […]
थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना के आधार पर छापेमारी कर बालू लदे हाइवा को जब्त कर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मालूम हो कि दो दिन पहले ही सोनपुर थाने के डोमवा घाट पर पुलिस ने छापेमारी के दौरान बालू कारोबारियों एवं उनके गुर्गों ने पुलिस बल पर ईंट-पत्थर से हमला कर दिया था. इस हमले में तीन जवान घायल हो गये थे. पुलिस ने भी कार्रवाई करते हुए छह लोगों को गिरफ्तार करने के साथ-साथ कुल 15 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की थी.
सबसे आश्चर्य की बात यह है कि अभी तक सोनपुर पुलिस आधे दर्जन से अधिक बार बालू माफियाओं के हाथों पीट चुके हैं.
बालू का अवैध भंडारण और ढुलाई लगातार जारी है. पुलिस बालु माफियाओं के आगे पस्त नजर आ रही है. बालू माफियाओं का मनोबल इस कदर बढ़ा हुआ है कि वह पुलिस प्रशासन के साथ भी उलझ जा रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement