बनियापुर इसुआपुर : थाना क्षेत्र के मानोपाली स्थित एएनएच 101 पर गुरुवार की अहले सुबह हुई सड़क दुर्घटना में सात लोगों की मौत ने वर व वधु पक्ष के साथ ही आसपास के ग्रामीणों को झकझोर कर रख दिया. खास कर मृतक के परिजनों के चीत्कार ने सभी को हिला कर रख दिया.
बहू के आने को लेकर जिस घर में खुशियों का माहौल था, वहां मातमी सन्नाटा पसरा हुआ था साथ ही सारे गांव में भी मातमी माहौल था. जिस घर के बच्चे या वयस्क की मौत हुई थी, उस घर में तो चीख-पुकार, तो मची ही थी, आस-पड़ोस के लोग भी बिलख रहे थे.
अचानक हुए इस सड़क हादसे की सूचना पर मृतक के परिजन जैसे ही घटनास्थल पर पहुंचे, उनके क्रंदन से आस-पास के क्षेत्र में मातमी सन्नाटा फैल गया. बारह वर्षीय शशि कुमार और 10 वर्षीय शिव कुमार के पिता अनिल प्रसाद का रो-रो कर बुरा हाल तथा बार-बार बेटे के लिए विलाप कर रहे थे. वहीं, उनकी पत्नी का भी रोते-रोते बुरा हाल है एवं बार-बार अचेत हो जा रही हैं.
बताया जाता है कि पाठशाले के पास मोड़दार सड़क होने के कारण बराबर यहां पर सड़क दुर्घटना होती रहती हैं. हालांकि, बार-बार हो रही दुर्घटना को लेकर कई बार ग्रामीणों ने पाठशाला के पास ठोकर बनाने के लिए विभाग को भी आवेदन आवेदन दिया, लेकिन अबतक कार्रवाई नहीं होने से ग्रामीणों में प्रशासन के प्रति रोष व्याप्त है.
वहीं दूसरी तरफ जदयू नेता शैलेंद्र प्रताप ने मृत्तक के परिजनों को प्रशासनिक स्तर पर मदद व मुआवजा दिये जाने की मांग की है. इसुआपुर से संवाददाता के अनुसार इस घटना के बाद मुड़वा एराजी गांव में कोहराम मच गया है. गांव में दुल्हन के आने की खुशी मातम में बदल गयी.
इस घटना में दो सगे भाइयों समेत पांच बच्चों की हुई हृदय विदारक मौत से गांव में हो रहे रुदन-क्रंदन ने सबके दिलों को झकझोर कर रख दिया है. ढाढ़स बंधाने पहुंचे सगे-संबंधियों तथा ग्रामीण गमगीन माहौल एवं परिजनों की स्थिति देख खुद ही रोने लगते हैं.
दूल्हे अमरेश के दो चचेरे भाइयों तथा परिवार में मुखिया अनिल रावत के दो पुत्रों शशि एवं शिवम की मौत की खबर से उसकी मां संगीता अपना सुध-बुध खो चुकी है एवं उसकी आंखों के आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं, गंगा रावत की मौत से चार बच्चों के सर से बाप का साया उठ गया है. उनकी पत्नी दहाड़ मार कर रो पड़ती है.