दिघवारा में आयोजित हुई प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता
Advertisement
प्रतियोगिता में दिव्यांगों ने दिखाया दमखम
दिघवारा में आयोजित हुई प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता दिव्यांग बच्चों ने कई विधाओं में दिखायी अपनी प्रतिभा,कई प्रतिभागी जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुए चयनित दिघवारा : दिव्यांग बच्चे भी समाज के अंग हैं और इनके साथ उपेक्षित व्यवहार करने से उनलोगों के उत्साह में कमी आती है,लिहाजा दिव्यांग बच्चों के सहयोग के लिए समाज के […]
दिव्यांग बच्चों ने कई विधाओं में दिखायी अपनी प्रतिभा,कई प्रतिभागी जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुए चयनित
दिघवारा : दिव्यांग बच्चे भी समाज के अंग हैं और इनके साथ उपेक्षित व्यवहार करने से उनलोगों के उत्साह में कमी आती है,लिहाजा दिव्यांग बच्चों के सहयोग के लिए समाज के हर व्यक्ति को सहयोग देना होगा तभी दिव्यांग बच्चे भी आम बच्चों की तरह बेहतर कर सकेंगे. उपरोक्त बातें नगर पंचायत के जयगोविंद उच्च विद्यालय के खेल मैदान में शुक्रवार को सर्व शिक्षा अभियान के समावेशी शिक्षा द्वारा दिव्यांग बच्चों के लिए आयोजित प्रखंड स्तरीय खेलकूद गायन व पेंटिंग प्रतियोगिता का दीप जलाकर उद्घाटन करने के बाद बीईओ प्यारेमोहन तिवारी ने कहीं.
तिवारी ने कहा कि अब दिव्यांगता अभिशाप नहीं है और देश व राज्य के दिव्यांग बच्चे भी अपनी प्रतिभा का परचम लहरा रहे हैं और सरकार द्वारा ऐसे बच्चों के कल्याण के लिए कई योजनाएं चलायी जा रही हैं. उद्घाटन के बाद समावेशी शिक्षा के प्रखंड साधनसेवी चंद्रशेखर पांडेय व संसाधन शिक्षक सुनील कुमार के नेतृत्व में अंचल के 95 प्रारंभिक विद्यालयों में नामांकित अस्थि एवं श्रवण बाधित,श्रवण बाधित,अस्थि व दृष्टि बाधित बच्चों के बीच चित्रकला,100 मीटर दौड़, संगीत, म्यूजिकल चेयर,जलेबी दौड़ व सेक्रक्स दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें दिव्यांग बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया
और कई विधाओं में बेहतर प्रदर्शन कर जिलास्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए. पांडेय ने बताया कि जो बच्चे प्रखंडस्तरीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर चयनित हुए हैं,वैसे बच्चे आगामी 3 दिसंबर को राजेंद्र स्टेडियम छपरा में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे.कार्यक्रम के संचालन में हृदयानंद,नीरज कुमार श्रीवास्तव,कादिर हसन, अनिल यादव,रामदयाल सिंह, सरीखे कई शिक्षकों ने सराहनीय सहयोग दिया.
छात्र-छात्राओं ने दिखायी प्रतिभा
प्रभात खबर टोली छपरा. डीपीओ सर्वशिक्षा के निर्देशानुसार शुक्रवार को जिले के सभी प्रखंड संसाधन केंद्रों में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
बनियापुर संवाददाता के अनुसार, क्रीडा मैदान में प्रारंभिक विद्यालयों के दिव्यांग छात्रों के बीच खेलकूद एवं शैक्षणिक/सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रखंडस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में प्रारंभिक विद्यालय के वर्ग 1-8 तक के छात्र/छात्राएं शामिल हुए. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख मंजूषा ओझा और बीईओ बनियापुर 2 मिथिलेश्वर प्रसाद ने संयुक्त रूप से किया. चित्रांकन, सौ मीटर दौड़, संगीत, नृत्य आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जिसमें प्रथम,द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राएं आगामी तीन दिसंबर को विश्व विकलांगता दिवस के अवसर पर छपरा के राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेंगे. मौके पर बीआरपी दिव्यांग विपिन लाल, राकेश मिश्रा, अनिल मिश्रा सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.
गड़खा संवाददाता के अनुसार- प्रखंड संसाधन केंद्र पर प्रखंडस्तरीय खेल सह सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन मध्य विद्यालय कदना में किया गया. उदघाटन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने किया. इस अवसर पर अजय कुमार, संजय सिंह, ब्रजेश कुमार, अमित शर्मा, बलिराम दास, निर्मल श्रीवास्तव आदि शामिल थे.
दरियापुर संवाददाता के अनुसार, प्रखंड स्तरीय बच्चों की खेलकूद एवं अन्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें श्रवण बाधित मिथुन कुमार सौ मीटर की दौड़ में प्रथम आये तो जलेबी दौड़ में पुतूल कुमारी प्रथम आयी. वहीं दृष्टिविहीन आयुष रंजन, संगीत में प्रथम स्थान लाया. इसने ‘भक्त के वश में हैं भगवान ‘गीत गाकर श्रोताओं का मन मोह लिया. इस कार्यक्रम का संचालन बीआरपी कन्हैया तिवारी, मधुसूधन यादव तथा आरटी सुधीर सिंह ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement