28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घूस लेने में दारोगा और मुंशी निलंबित

विजिलेंस ने छापेमारी कर किया था गिरफ्तार निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की रिपोर्ट पर एसपी सारण ने की कार्रवाई बालू व्यवसायी से 10 हजार रुपये रिश्वत लेने का आरोप छपरा(सारण) : जिले के भेल्दी थाना के दारोगा शबाहुद्दीन खां व मुंशी बैथनाथ प्रसाद को पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने निलंबित कर दिया है तथा विभागीय कार्रवाई […]

विजिलेंस ने छापेमारी कर किया था गिरफ्तार

निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की रिपोर्ट पर एसपी सारण ने की कार्रवाई
बालू व्यवसायी से 10 हजार रुपये रिश्वत लेने का आरोप
छपरा(सारण) : जिले के भेल्दी थाना के दारोगा शबाहुद्दीन खां व मुंशी बैथनाथ प्रसाद को पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने निलंबित कर दिया है तथा विभागीय कार्रवाई करने का आदेश दिया है. पुलिस अधीक्षक ने यह कार्रवाई निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की रिपोर्ट पर की है. दारोगा व मुंशी को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने पिछले दिनों एक बालू व्यवसायी से दस हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था. इसी आलोक में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के एसपी ने दारोगा व मुंशी के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए रिपोर्ट किया था.
निगरानी थाना में दारोगा व मुंशी के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है और गिरफ्तार दारोगा व मुंशी फिलहाल जेल में हैं. बताते चलें कि नौ नवंबर को दारोगा को बालू व्यवसायी से दस हजार रुपये रिश्वत लेते हुए उनके थाना परिसर में स्थित आवास से पकड़ा गया. इस दौरान मुंशी को भी विजिलेंस की टीम ने गिरफ्तार किया था. विजिलेंस के टीम का नेतृत्व डीएसपी कनिष्क महाराज कर रहे थे.
दारोगा शबाहुद्दीन खां जिले में चल रहे बालू के खेल को समझ नहीं सके और फंस गये. पुलिस ने बालू के ट्रक को पकड़ा था. बालू कारोबारी से दारोगा गाड़ी छोड़ने के लिए रुपये की मांग कर रहे थे. जिसकी बालू कारोबारी ने विजिलेंस से शिकायत की थी. बालू व्यवसायी की शिकायत पर विजिलेंस के डीएसपी कनिष्क महाराज अपने टीम के साथ बालू भेल्दी थाना पहुंचे. जहां तय बात के बाद बालू व्यवसायी ने दारोगा शबाहुद्दीन खां को दस हजार रुपये दे रहे थे, तब तक साथ में मौजूद विजिलेंस अधिकारियों ने दारोगा को घुस लेते रंगे हाथ पकड़ लिया.
वहीं थाना परिसर के बाहर वाहन चेकिंग के दौरान मुंशी बैधनाथ प्रसाद के हावभाव को देख अधिकारी को शक हुआ तो,पूछताछ करने लगे. इस दौरान मुंशी द्वारा दुर्व्यवहार किया गया जिसके बाद अधिकारियों ने मुंशी के कमरे की तलाशी ली जहां से 18000 रुपये मिला जांच में सारे रुपये वाहन चेकिंग द्वारा वसूली के रुपये थे जो भेल्दी पुलिस को सुपुर्द कर मुंशी को भी गिरफ्तार कर लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें