अज्ञात चोरों ने एक के बाद एक दुकान को बनाया निशाना बनाते
Advertisement
दो दुकानों का ताला तोड़कर लाखों की संपत्ति की चोरी
अज्ञात चोरों ने एक के बाद एक दुकान को बनाया निशाना बनाते बनियापुर : अज्ञात चोरों ने एक के बाद एक दुकान को निशान बनाते हुए दो दुकानों का दरवाजा तोड़ लाखों रुपये मूल्य की समान चुरा ली. घटना सोमवार की देर रात्री थाना क्षेत्र के सतुआं स्थित मुख्य बाजार की है. दुकान स्वामी को […]
बनियापुर : अज्ञात चोरों ने एक के बाद एक दुकान को निशान बनाते हुए दो दुकानों का दरवाजा तोड़ लाखों रुपये मूल्य की समान चुरा ली. घटना सोमवार की देर रात्री थाना क्षेत्र के सतुआं स्थित मुख्य बाजार की है. दुकान स्वामी को घटना की जानकारी तब हुई जब वे मंगलवार की सुबह अपनी दुकान खोलने पहुंचे दुकानदारों ने देखा कि मुख्य दरवाजे का किवाड़ टूटा है एवं अंदर जैसे ही पहुंचे अंदर का नजारा देख हतप्रभ रह गये. दुकान के अंदर रखे नकदी समेत सभी कीमती समान गायब थे.
दोनों दुकानें मोबाइल एवं इलेक्ट्रीक की है जिनमें काफी कीमती समान रखे गये थे. पीड़ित दुकानदार श्याम कम्युनिकेशन के कृष्ण मोहन सोनी व कुशवाहा टेलीकाम के राजेश कुमार प्रसाद है. पीड़ित दुकानदारों द्वारा घटना की लिखित सूचना थाने को दी गयी. सूचना पर एएसआई जेके तिवारी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच घटना से जुड़े तमाम विंदुओं पर पैनी निगाह रख अनुसंधान में जुटी. पीड़ित दुकानदार कृष्ण मोहन सोनी ने बताया कि उनके दुकान से पांच हजार रुपये नकद, कंप्यूटर सेट,
दस हजार रूपये मुल्य के रिचार्ज भाउचर, दस पीस नया महंगे मोबाइल सेट, दस हजार रूपये मूल्य के मोबाइल एसेसरीज, दस हजार रुपये मूल्य के इलेक्ट्रीक एसेसरीज सहित कई कीमती समान चोरी हुई है वही राजेश कुमार प्रसाद के दुकान से भी लाखों रुपये मूल्य की समान चोरी होने की बात बतायी. विदित हो कि विगत 23 जून की भी कृष्ण मोहन सोनी के दुकान में चोरी हुई थी जिसके अनुसंधान भी पुलिस अभी पूरा नहीं कर पायी थी तब तक चोरों ने दूसरी बार घटना को अंजाम दिया.
सर्दी की शुरुआत में ही चोरी की बढ़ रही घटनाओं से व्यवसायी, दुकानदारों एवं आम लोगों में भय व दहशत का माहौल कायम है और वे अपने संपति की सुरक्षा को ले परेशान व चितिंत दिख रहे है. थानाअध्यक्ष ज्वाला सिंह ने बताया कि अनुसंधान में जुटी पुलिस चोर गिरोह को चिह्नित कर चोरी गयी समान के बरामदगी के प्रयास में जुटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement