छपरा(सारण) : शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के दारोगा राय चौक के पास उचक्कोंं ने एक शिक्षक के दो लाख रुपये उड़ा लिये. घटना सोमवार दोपहर की है. घटना उस समय घटित हुई जब शिक्षक बैंक से रुपये की निकासी कर घर वापस लौट रहा था. इस दौरान एक बाइक पर सवार दो उचक्कोंं ने बैग पर झपट्टा मारा व बैग लेकर भाग निकले .
आसपास खड़े लोग कुछ समझते तब तक उचक्के फरार हो चुके थे. भगवान बाजार थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक सुरेंद्र कुमार ने बताया कि रसूलपुर निवासी शिक्षक सुरेश पांडेय गांधी चौक स्थित सिंडिकेट बैंक की शाखा से रुपये की निकासी कर टेंपो से दारोगा राय चौक पर पहुंचे और टेंपो वाले को किराया देने के लिए पॉकेट से रुपये निकाल रहा था, तभी पीछे से बाइक सवार दो उचक्कों ने आकर बैग झपट लिया और फरार हो गये. इस संबंध में शिक्षक की लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है और इसकी जांच की जा रही है. ऐसी आशंका है कि उचक्के बैंक से ही शिक्षक के पीछे लगे होंगे. बैंक के सीसीटीवी कैमरों का फुटेज खंगाला जा रहा है.