छपरा(सारण) : जिले के रिविलगंज थाने की पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान 36 बोतल विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि गिरफ्तार शराब के धंधेबाज से पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर शराब लेकर कार से जा रहे धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश से एक कार से धंधेबाज शराब लेकर छपरा जा रहा है. इसी सूचना के आधार पर एनएच 19 पर रिविलगंज में वाहनों की जांच शुरू कर दी गयी. कार सवार पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे खदेड़ कर पकड़ा गया.
वाहन जांच थानाध्यक्ष संतोष कुमार के नेतृत्व में की जा रही थी. जब्त कार टाटा इंडिगो है. कार से 36 बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी. बरामद शराब उत्तर प्रदेश की बनी हुई है और गिरफ्तार शराब तस्कर पटना जिले के श्री कृष्णा नगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मी नगर निवासी सुरेश कुमार के पिता कुंदन कुमार है जिसके नाम व पते का सत्यापन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्कर के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है और जेल भेज दिया गया. उन्होंने बताया कि 23 नवंबर को भी रिविलगंज थाना की पुलिस ने 287 कार्टन विदेशी शराब के साथ एक मिनी ट्रक को जब्त किया था.