28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार पिस्तौल के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार

छपरा(सारण) : सारण जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र में पेट्रोल पंप लूटने के लिए आये अंतर जिला गिरोह के तीन अपराधियों को गिरफ्तार करने में पुलिस ने महत्वपूर्ण कामयाबी हासिल की है. अपराधियों के पास से चार पिस्तौल, तीन बाइक, एक शराब की बोतल, चार मोबाइल व एक चाकू बरामद किये गये. इस आशय की […]

छपरा(सारण) : सारण जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र में पेट्रोल पंप लूटने के लिए आये अंतर जिला गिरोह के तीन अपराधियों को गिरफ्तार करने में पुलिस ने महत्वपूर्ण कामयाबी हासिल की है. अपराधियों के पास से चार पिस्तौल, तीन बाइक, एक शराब की बोतल, चार मोबाइल व एक चाकू बरामद किये गये. इस आशय की जानकारी पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में शनिवार को दी. उन्होंने बताया कि पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की गयी. पूछताछ में कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं. पकड़े गये अपराधियों का अंतरजिला नेटवर्क है व वैशाली जिले के रहने वाले हैं.

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अपराधी वैशाली जिले के अलावा पटना, मुजफ्फरपुर तथा सारण जिले के विभिन्न इलाकों में लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे. हाल के दिनों में नौ स्थानों पर गोली मारकर लूट की घटनाओं को इन अपराधियों ने अंजाम दिया था. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर तीनों अपराधियों को गिरफ्तार किया. पुलिस टीम ने भेल्दी थाना क्षेत्र के खरीदहा मध्य विद्यालय में छापेमारी की. वहां छह लोग बैठ कर शराब पी रहे थे. पुलिस को देखकर सभी भागने लगे,

जिनमें से तीन लोगों को पकड़ा गया. गिरफ्तार अपराधियों में वैशाली जिले के करताहा थाना क्षेत्र के रामनगर निवासी नगीना महतो के पुत्र अभिमन्यु महतो, वैशाली थाना क्षेत्र के साधोपुर गांव के बनारस राय के पुत्र सोनू कुमार, हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र के पहेतिया मुहल्ले के श्यामबाबू सहनी के पुत्र राजू कुमार शामिल हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस गिरफ्तार अपराधियों के नाम व पते का सत्यापन कर रही है और गिरफ्तार अपराधियों से पुलिस को कई महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं. इस आधार पर संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि फरार अपराधियों में वैशाली जिले के करताहा थाना क्षेत्र के घटरों निवासी विनय सोनी के पुत्र शुभम सोनी तथा कन्हाई साह के पुत्र चंदन साह एवं सूरज दास शामिल है. पुलिस अधीक्षक बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि अपराधी भेल्दी स्थित पेट्रोल पंप को लूटने के लिए पहुंचे हैं. उन्होंने पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की भी घोषणा की है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है और जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें