छपरा (नगर) : हंगामे के बाद भी पुलिस प्रशासन की देख-रेख में सीनेट की सामान्य बैठक तय समय पर आयोजित की गयी. बैठक में विभिन्न मदों में कुल चार अरब चार करोड़ की घाटे का बजट प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत कुलपति प्रो हरिकेश सिंह, विधान पार्षद डॉ वीरेंद्र नारायण यादव व प्रतिकुलपति डॉ अशोक कुमार झा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. प्रारंभ में कुलपति ने सीनेट सदस्यों के बीच स्वागत भाषण दिया.
Advertisement
चार अरब चार करोड़ के घाटे का बजट प्रस्तुत
छपरा (नगर) : हंगामे के बाद भी पुलिस प्रशासन की देख-रेख में सीनेट की सामान्य बैठक तय समय पर आयोजित की गयी. बैठक में विभिन्न मदों में कुल चार अरब चार करोड़ की घाटे का बजट प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत कुलपति प्रो हरिकेश सिंह, विधान पार्षद डॉ वीरेंद्र नारायण यादव व प्रतिकुलपति डॉ […]
उन्होंने कहा कि राज्यपाल के निर्देशानुसार यह सामान्य बैठक आयोजित की गयी है. तमाम परेशानियों के बावजूद सीनेट के सदस्य जिस प्रकार इस बैठक में शामिल हुए है. आने वाले कई वर्षों तक यह दिन याद किया जाता रहेगा. उन्होंने कहा कि समय पर परीक्षा न होना हमारी असफलता है. राज्यपाल सचिवालय भी हमें कार्यों के निष्पादन को समय पर नहीं कराने के लिये प्रताड़ित करते रहता है. हालांकि इसके पीछे विवि की आंतरिक कार्यप्रणाली दोषी है,
फिर भी मैं इसे अपनी असफलता मानते हुए आने वाले दिनों में बेहतर करने का प्रयास जारी रखूंगा. प्रतिकुलपति डॉ एके झा ने प्रस्तावित बजट से सदस्यों को अवगत कराया. उन्होंने स्थापना व्यय, पेंशन लाभ, विभिन्न मदों का बकाया, रिक्त पदों पर संभावित व्यय, परिनियम अनुदान, विभिन्न मदों में व्यय, विकास मद, आय एवं व्यय पक्ष से संबंधित राशि और कार्यों से सदन को अवगत कराते हुए प्रस्तावित बजट पर चर्चा एवं विचार करते हुए अनुमोदन की बात कहीं. बैठक के दौरान सदस्यों ने कई मुद्दों पर गंभीरता से अपने विचार रखे और कार्य संस्कृति को बेहतर बनाने के लिये अपनी राय दी. बैठक में कुलसचिव डॉ सैयद रजा, डॉ प्रमेंद्र रंजन सिंह, डॉ सिद्धार्थ शंकर सिंह, डॉ सुधा बाला, डॉ सरोज वर्मा, पीआरओ डॉ केदारनाथ, डॉ हरिश्चंद समेत विवि के पदाधिकारी व सीनेट सदस्य उपस्थित रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement