पुलिसकर्मियों के लिए वाहन चेकिंग बनी कामधेनु
Advertisement
देखिए एसपी साहब, यहां वाहनों से होती है वसूली
पुलिसकर्मियों के लिए वाहन चेकिंग बनी कामधेनु मामला सारण जिले के रसूलपुर थाने का रसूलपुर : आम लोगों के लिए रक्षक बनी पुलिस जब कानून के नियमों की धज्जियां उड़ाने लगे तो आम लोगों पर इसका क्या असर पड़ेगा, ये आसानी से समझा जा सकता है. कुछ ऐसा ही मामला आमडाढ़ी ढाला के पास देखने […]
मामला सारण जिले के रसूलपुर थाने का
रसूलपुर : आम लोगों के लिए रक्षक बनी पुलिस जब कानून के नियमों की धज्जियां उड़ाने लगे तो आम लोगों पर इसका क्या असर पड़ेगा, ये आसानी से समझा जा सकता है. कुछ ऐसा ही मामला आमडाढ़ी ढाला के पास देखने को मिला, जहां पुलिस प्रशासन का एक कर्मी मवेशी लदे पिकअप से वसूली करते हुए पाया गया . ऐसा प्राय: देखने को मिलता है.
रसूलपुर थाने की पुलिस के लिए वाहन चेकिंग के दौरान अवैध वसूली कोई नयी बात नहीं है. थाना क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर वाहन चेकिंग के लिए बनाये गये चेकपोस्ट की कौन कहे ,बालू लदे ट्रक हो या फिर मवेशी लदे पिकअप वैन, वाहन चेकिंग के दौरान इन वाहनों को पड़ोसी थाना क्षेत्र में भी खदेड़कर पकड़ा जाता है और जब चालक द्वारा सारे कागजात दिखा दिये जाते हैं तो उसके बावजूद भी वसूली करने से पुलिस बाज नहीं आती है.
खदेड़ने के दौरान कई वाहन हो चुके हैं दुर्घटना ग्रस्त : पुलिसकर्मी द्वारा खदेड़ने के क्रम में कई वाहन चालक अपना नियंत्रण खो देते हैं और दुर्घटना के शिकार भी हो जाते हैं. दो दिन पूर्व ही पुलिस के डर से भाग रहा पिकअप चालक एनएच-85 पर वंशी छपरा गांव के समीप अपना नियंत्रण खो बैठा और उसका वाहन ट्रक से टकरा गया जिसपर लदे दो गायों की मौत हो गयी थी
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
चेक पोस्ट पर वाहन चेकिंग की जाती है पर वाहन चेकिंग के दौरान चेक पोस्ट या अन्य स्थानों पर वाहनों से अवैध वसूली की बातें हमारे संज्ञान में नहीं है. शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.
संजय कुमार यादव , थानाध्यक्ष, रसूलपुर (सारण)
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement