21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से होगी राज्यस्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता

बनियापुर : राज्यस्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता की शुरुआत शनिवार से होगी. प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न जिले से आने वाले प्रतिभागियों की मेजबानी के लिए बनियापुर मुख्यालय स्थित क्रीडा मैदान सजधज कर तैयार है. कार्यक्रम के प्रथम सत्र का उद्घाटन महाराजगंज भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल, विशिष्ट अतिथि डीएम हरिहर प्रसाद, एसपी हरिकिशोर राय हैंडबॉल फेडरेशन […]

बनियापुर : राज्यस्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता की शुरुआत शनिवार से होगी. प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न जिले से आने वाले प्रतिभागियों की मेजबानी के लिए बनियापुर मुख्यालय स्थित क्रीडा मैदान सजधज कर तैयार है. कार्यक्रम के प्रथम सत्र का उद्घाटन महाराजगंज भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल, विशिष्ट अतिथि डीएम हरिहर प्रसाद, एसपी हरिकिशोर राय हैंडबॉल फेडरेशन आंफ इंडिया के संयुक्त सचिव ब्रजकिशोर शर्मा संयुक्त रूप से करेंगे.

आनेवाले खिलाड़ियों के ठहरने एवं भोजन की व्यवस्था उच्च विद्यालय, कन्हौली में की गयी है . प्रतियोगिता के प्रति दर्शकों में आकर्षण लाने के उद्देश्य से पूर्व दिवस पर बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रखंड क्षेत्र के उच्च विद्यालय के छात्राओं ने अपने हुनर का प्रदर्शन कर साबित किया की छात्राएं किसी मामले में छात्रों से कम नहीं हैं. कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन थानाध्यक्ष ज्वाला सिंह एवं सीडीपीओ प्रभा रानी ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा बैठक प्रखंड मुख्यालय के डीएवी की सभागार में हुई जिसमें कार्यक्रम से जुड़े सभी बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी . समीक्षा बैठक में हैंडबॉल संघ के जिलाध्यक्ष कृष्णमोहन सिंह, सचिव संजय सिंह, धनंजय सिंह, प्रमोद सिंह, मनोज सिंह, अरूण महतो, राममनोहर सिंह लडु, शंकर सिंह सहित दर्जनों शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें