कार्रवाई. सात माह में पुलिस ने चार सौ शराब कारोबारियों को किया गिरफ्तार
Advertisement
जिले में यूपी-हरियाणा से शराब की तस्करी
कार्रवाई. सात माह में पुलिस ने चार सौ शराब कारोबारियों को किया गिरफ्तार 30 हजार लीटर देशी-विदेशी शराब की बरामद छपरा(सारण) : सात माह में पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने लगभग चार सौ शराब तस्करों तथा शराब पीने वालों की गिरफ्तारी की है. इस अवधि में तीस हजार […]
30 हजार लीटर देशी-विदेशी शराब की बरामद
छपरा(सारण) : सात माह में पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने लगभग चार सौ शराब तस्करों तथा शराब पीने वालों की गिरफ्तारी की है. इस अवधि में तीस हजार लीटर देशी-विदेशी शराब की बरामदगी की है. ट्रक, मिनी ट्रक, ट्रैक्टर, स्कॉर्पियो, कार व बाइक समेत 50 वाहनों को पुलिस ने शराब की ढुलाई करते हुए जब्त की है. बरामद शराब में लगभग 16 हजार लीटर विदेशी शराब और आठ हजार लीटर स्प्रीट तथा चार हजार लीटर देशी शराब जब्त की है.
इसमें से अधिकतर शराब यूपी व हरियाणा निर्मित थी . पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि वर्तमान समय में करीब शराब तस्करों के खिलाफ चल रहे 300 मुकदमों में आरोप पत्र समर्पित किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि शराबबंदी कानून लागू होने के बाद से जिले में लगातार छापेमारी की जा रही है और शराब तस्करों को गिरफ्तार किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि बरामद विदेशी शराब में सबसे अधिक हरियाणा निर्मित है. शराब बनाने तथा भंडारण करने एवं बिक्री करने वाले करीब 300 मकानों-दुकानों को सील कर दिया गया है
और जब्त भी किया गया है. उन्होंने बताया कि शराबबंदी कानून को सफल बनाने के लिए वैसे सभी क्षेत्रों में लगातार छापेमारी की जा रही है, जहां शराब बनाने तथा भंडारण एवं बेचने का कारोबार किया जाता है. खास गंगा, सरयू तथा गंडक नदियों के दियारा क्षेत्र, चंवर और दुर्गम इलाकों में भी पुलिस लगा छापेमारी करने का निर्देश दिया गया है. उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से लगे जिले की सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष चौकसी बरती जा रही है. मांझी थाना क्षेत्र के जयप्रभा सेतु पर 24 घंटे जांच का आदेश दिया गया है.
पांच हजार लीटर देशी-विदेशी शराब जब्त
सात माह में उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर पांच हजार लीटर देशी-विदेशी शराब बरामद की है और 163 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. उत्पाद विभाग की टीम ने सात माह में 1125 स्थानों पर छापेमारी की. 17 हजार किलो महुआ जावा भी पुलिस ने जब्त किया है और एक ट्रक तथा एक बाइक भी जब्त की है जिस पर शराब की ढुलाई की जा रही थी. उत्पाद अधीक्षक संजीव कुमार ठाकुर ने बताया कि सात माह में 972 लीटर देशी शराब तथा 4030 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी. जुलाई माह में एक ट्रक विदेशी शराब की बरामदगी हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement