घर बंद कर रांची गये थे परिवार के सभी सदस्यों के साथ गृहस्वामी
Advertisement
बंद पड़े घर से चोरों ने लाखों की संपत्ति उड़ायी
घर बंद कर रांची गये थे परिवार के सभी सदस्यों के साथ गृहस्वामी छपरा(सारण) : शहर के नगर थाना क्षेत्र के मौना मिश्र टोली मुहल्ले के एक बंद घर से लाखों की संपत्ति की चोरी अज्ञात चोरों ने शुक्रवार की रात को कर ली. घटना के समय घर में परिवार का कोई सदस्य नहीं था. […]
छपरा(सारण) : शहर के नगर थाना क्षेत्र के मौना मिश्र टोली मुहल्ले के एक बंद घर से लाखों की संपत्ति की चोरी अज्ञात चोरों ने शुक्रवार की रात को कर ली. घटना के समय घर में परिवार का कोई सदस्य नहीं था. परिवार के सभी सदस्य गृहस्वामी के साथ रांची गये थे. गृहस्वामी तथा मानवाधिकार संरक्षण संस्थान के बिहार- झारखंड के अध्यक्ष नागेश तिवारी को आसपास के लोगों ने मोबाइल पर सूचना दी. पड़ोसियों की सूचना पर गृहस्वामी ने अपनी भाभी को वहां भेजा. चोरों ने शुक्रवार की रात में घर का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. घर के अंदर रखे गये अलमारी तथा बॉक्स तोड़कर उसमें से आभूषण, वस्त्र आदि की चोरी कर ली.
गृहस्वामी नागेश तिवारी की भाभी ने नगर थाने की पुलिस को घटना की सूचना दी. नगर थाने की पुलिस ने पहुंच कर मामले की जांच की. इस संबंध में गृहस्वामी की भाभी रीता देवी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें कहा गया है कि करीब छह लाख रुपये मूल्य के आभूषण, 62 हजार रुपये नकद, डेढ़ लाख रुपये मूल्य के बर्तन तथा एक लाख रुपये मूल्य के कपड़ों की चोरी हुई है. इस संबंध में पूछने पर नगर थानाध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज की गयी है और इसकी जांच की जा रही है. चोरी की इस घटना के कारण नागरिकों में दहशत का माहौल है और शहर के मुफस्सिल तथा नगर थाना क्षेत्र में चोरी की घटना लगातार हो रही है. इस घटना के चार दिन पहले लक्ष्मी नारायण ब्राह्मण हाईस्कूल से कंप्यूटर समेत हजारों रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली गयी. इस घटना के अगले ही दिन शहर के गांधी चौक स्थित देना बैंक के बगल में स्थित शिक्षक वंदना गुप्ता के बंद मकान में दिन में ही चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. इसके पहले मुफस्सिल थाना क्षेत्र के प्रभुनाथ नगर मुहल्ले में पिछले माह एक दर्जन घरों से चोरों ने लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति की चोरी कर ली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement