गड़खा : थाना क्षेत्र के गड़खा गांव में झगड़ा छुड़ाने के दौरान अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मार कर घायल कर दिया. घायल व्यक्ति गड़खा गांव के अकबर मियां का 40 वर्षीय पुत्र काजू मियां है, जो गड़खा चौक पर ताला-चाबी बनाने का काम करता है. पीड़ित के परिजनों का कहना था कि काजू मियां घर पर थे, तभी मुहल्ले में शोर-गुल सुनायी दिया, जिस पर काजू मियां आगे बढ़ देखने गया तो दो बाइकों पर सवार चार लोग उस मोहल्ले के एक व्यक्ति से झगड़े कर रहे थे.
बताया जाता है कि बाइक सवार ने एक साइकिल में ठोकर मार दी थी. इसी मामले में काजू मियां बाइक सवार को समझाने का प्रयास करने लगा. इस पर बाइक सवार अपराधियों ने काजू को पिस्तौल मुंह में सटा कर गोली मार दी और फरार हो गये. गोली लगने से बुरी तरह घायल काजू को इलाज के लिए गड़खा पीएचसी में लाया गया, जहां से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया. वहीं पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.