दिघवारा : छपरा-पटना मुख्य सड़क मार्ग पर दिघवारा थाना क्षेत्र के मानुपुर गांव के पास अवस्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के समीप गुरुवार की सुबह हुई दो अनियंत्रित बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में दोनों बाइकों पर सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये, जिसमें दो घायल लोगों को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया. घायलों की पहचान दरियापुर थाना क्षेत्र के सुमेरपट्टी निवासी अलगू सहनी के पुत्र अर्जुन सहनी(25 वर्ष) और इसी गांव के मनीष सहनी के पुत्र रोशन कुमार(11 वर्ष) एवं हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के चौहट्टा छिबू टोला निवासी मो सत्तार(40 वर्ष) व इसी थाना क्षेत्र के इशुपुर निवासी उमेश पासवान(45 वर्ष) के रूप में हुई है.
मिली जानकारी के मुताबिक अर्जुन अपने भतीजा व शक्ति शांति अकादमी आमी के वर्ग चार में नामांकित विद्यार्थी रोशन को स्कूल छोड़ने अपने आर वन 05 बाइक(बीआर 31 एल 6111) से जा रहा था, तभी अपनी बाईक को ओवरटेक करने के क्रम में उसने अनियंत्रित होकर सामने से आ रही एक तेज रफ्तार की बाइक में जबरदस्त ठोकर मार दी.
इस घटना में दोनों बाईकों पर सवार सभी चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये, वहीं दोनों बाइकें भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. स्थानीय लोगों की पहल पर सभी घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, दिघवारा लाया गया. वहां घायलों का प्राथमिक इलाज किया गया. बाद में डॉक्टरों ने उमेश व अर्जुन की गंभीर स्थिति को देखते हुए दोनों को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया. पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त बाइकों को जब्त कर लिया है. समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी थी.