मढ़ौरा : नगर पंचायत के पुरानी पोस्ट ऑफिस के सामने पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. दोनों तरफ से लाठी-डंडा, दाब, कांटा खूब चमके. प्राप्त जानकारी के अनुसार, अखिलेश सिंह के दुकान मालिक वार्ड 13 के निवासी मुंशी सिंह के पुत्र धनंजय सिंह को भाड़े पर दुकान दी थी. कुछ दिनों से दुकान खाली करने का दबाव मकान मालिक द्वारा बनाया जा रहा था. आज सुबह करीब छह बजे धनंजय दुकान में कुछ सामान रख रहे थे, इसी समय दुकान मालिक द्वारा मना किया गया.
देखते-देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों से मारपीट शुरू हो गयी. वैश्य टोला निवासी अतुल सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गये. दाब से उनके शरीर पर गंभीर चोट लगी. उनका पैर बुरी तरह क्षति ग्रस्त हो गया. सूचना के साथ पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों से छह लोगों को हिरासत में लिया गया. इस संबंध में एक पक्ष के अमित भारद्वाज ने प्राथमिकी दर्ज किया है. वार्ड 13 के मुंशी सिंह, उनके पुत्र धनंजय सिंह अमनौर थाना के रूपेश सिंह सहित सात लोगों को नामजद किया है. दूसरी तरफ मुंशी सिंह ने दुकान जबरन खाली कराने का आरोप लगाते हुए अखिलेश सिंह, अमित भारद्वाज सहित आठ लोगों को नामजद किया है. पुलिस ने दोनों तरफ से प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दी है.