21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहेज प्रथा का करें विरोध : शैलेंद्र

इसुआपुर/दिघवारा : जदयू एक राजनीतिक पार्टी ही नहीं बल्कि एक ऐसी विचारधारा भी है, जो सामाजिक कुरीतियों व बुराइयों से लड़कर लोगों के सुखद भविष्य की कामना करता है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जाति-पात, धर्म-संप्रदाय से ऊपर उठकर एक समरस समाज की स्थापना की है. उक्त बातें प्रदेश जदयू के वरीय नेता शैलेंद्र प्रताप सिंह […]

इसुआपुर/दिघवारा : जदयू एक राजनीतिक पार्टी ही नहीं बल्कि एक ऐसी विचारधारा भी है, जो सामाजिक कुरीतियों व बुराइयों से लड़कर लोगों के सुखद भविष्य की कामना करता है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जाति-पात, धर्म-संप्रदाय से ऊपर उठकर एक समरस समाज की स्थापना की है. उक्त बातें प्रदेश जदयू के वरीय नेता शैलेंद्र प्रताप सिंह ने इसुआपुर के धर्मशाला परिसर में बुधवार को आयोजित जदयू प्रखंड कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहीं.

उन्होंने सीएम नीतीश कुमार द्वारा सूबे में शराबबंदी कार्यक्रम की सफलता की तरह दहेज प्रथा व बाल विवाह जैसी कुरीतियों का विरोध करने की भी अपील लोगों से की. इसके लिए उपस्थित कार्यकर्ताओं को शपथ दिलाते हुए उनसे ऐसे आयोजनों में भाग नहीं लेने की भी अपील लोगों से की. वहीं पार्टी के जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने मुख्यमंत्री के सुशासन व कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने की अपील कार्यकर्ताओं से की. अध्यक्ष छविनाथ सिंह तथा संचालन रणवीर सिंह ने किया.

बैठक को संबोधित करने वालों में प्रदेश महिला उपाध्यक्ष मंजू गुप्ता, लगनदेव तिवारी, ज्ञांती देवी, शंभूनाथ महतो, केश्वर नट, जयप्रकाश यादव, राजकिशोर सिंह व अन्य शामिल थे. वहीं दूसरी तरफ दिघवारा में कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी को लेकर प्रखंड प्रभारी दिनेश सिंह की उपस्थिति में बैठक का आयोजन किया गया.

बैठक में अरशद परवेज, श्याम बिहारी सिंह, शंभू सिंह, बसंती देवी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें