28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोजगार की तलाश में पहुंचे हजारों बेरोजगार

110 ख्यातिप्राप्त कंपनियों ने लगाये स्टॉल पहले दिन लगभग 12 हजार युवाओं ने कराया रजिस्ट्रेशन छपरा (नगर) : केंद्रीय कौशल विकास मंत्रालय व बिहार सरकार के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय राजेंद्र स्टेडियम में दो दिवसीय रोजगार मेला एवं कौशल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग के मंत्री […]

110 ख्यातिप्राप्त कंपनियों ने लगाये स्टॉल
पहले दिन लगभग 12 हजार युवाओं ने कराया रजिस्ट्रेशन
छपरा (नगर) : केंद्रीय कौशल विकास मंत्रालय व बिहार सरकार के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय राजेंद्र स्टेडियम में दो दिवसीय रोजगार मेला एवं कौशल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग के मंत्री विजय कुमार सिन्हा व पूर्व केंद्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी ने दीप प्रज्वलित कर किया. उद्घाटन सत्र को संबोधित करते श्रम मंत्री ने कहा कि कौशल विकास के माध्यम से युवाओं को प्रशिक्षित कर उन्हें रोजगार का जो अवसर प्रदान किया जा रहा है, उससे बिहार ही नहीं बल्कि पूरे देश को सशक्त बनाने की परिकल्पना जल्द ही साकार होगी.
केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकार भी लगातार युवाओं को अवसर प्रदान करने के लिए संकल्पित है. सांसद रूडी ने कहा कि सारण के युवाओं के लिए यह एक ऐतिहासिक दिन है. आजादी के बाद पहली बार इतना बड़ा आयोजन कर युवाओं को रोजगार का अवसर प्रदान किया जा रहा है.
केंद्र सरकार देश को नयी ऊर्जा के साथ आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है. कौशल केंद्र के द्वारा दो से तीन माह का कोर्स कर 10 से 12 हजार का रोजगार आसानी से प्राप्त किया जा सकता है. युवा वर्ग को भी अवसर के महत्त्व को समझ कर आगे बढ़ना चाहिए. कार्यक्रम में स्थानीय विधायक डॉ सीएन गुप्ता, पूर्व विधायक विनय कुमार सिंह, संजय टाइगर, ज्ञानचंद मांझी, कृष्ण कुमार मंटू सिंह, जदयू के वरीय नेता शैलेंद्र प्रताप सिंह, जिला जदयू अध्यक्ष अलताफ आलम राजू, बीजेपी के प्रदेश प्रतिनिधि राकेश कुमार सिंह, स्किल डेवलपमेंट के अधिकारी कर्नल एके चंदेल, डीएम हरिहर प्रसाद समेत केंद्र व राज्य सरकार के प्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे. सोमवार को रोजगार मेले के समापन सत्र में केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री सह कौशल विकास मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी समेत एनडीए के कई प्रतिनिधि शामिल होंगे.
गुलजार हुआ स्टेडियम : रोजगार मेले को लेकर राजेंद्र स्टेडियम सुबह से ही गुलजार रहा. छपरा, सीवान, गोपालगंज समेत अन्य कई जिलों से हजारों की तादाद में युवाओं ने मेले में रोजगार के अवसर तलाशे. छपरा रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड पर सुबह से लेकर देर रात तक चहल-पहल रही.
छपरा के आसपास से आनेवाले प्रायः सभी यात्री वाहनों में युवाओं की संख्या ज्यादा रही. रोजगार के इस महाकुंभ में पोर्टिया मेडिकल, कॉमपास ग्रुप, वीमार्ट लिमिटेड, यूरिक फोब्स लिमिटेड, टाटा बास लिमिटेड, बार्टिक्यु नेशन, दाना इंडिया, गति, रिलायंस रिटेल लिमिटेड, श्रीराम लाइफ व एचडीएफसी लाइफ समेत कुल 110 ख्याति प्राप्त कंपनियों के अधिकारी अपने स्टाल के साथ उपलब्ध थे. मेले में पहुंचे युवाओं ने नियमानुसार अपना रजिस्ट्रेशन किया, जिसके बाद योग्यता और स्किल के आधार पर उनकी काउंसेलिंग की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें